19 APRFRIDAY2024 10:51:40 AM
Nari

जाॅनी लीवर ने भारती-हर्ष को दी सलाह, संजय दत्त का उदाहरण देकर बोले- गलती स्वीकारो

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 23 Nov, 2020 10:45 AM
जाॅनी लीवर ने भारती-हर्ष को दी सलाह, संजय दत्त का उदाहरण देकर बोले- गलती स्वीकारो

भारती सिंह और उनके पति हर्ष की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। दोनों इस समय एनसीबी की हिरासत में है। फैंस इस खबर से ज्यादा इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि भारती और उनके पति ने ड्रग्स लेने की बात कबूल की है। वहीं अब इस पर इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन और एक्टर जाॅनी लीवर ने भारती और हर्ष की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की है। जाॅनी लीवर का कहना है कि ड्रग ट्रेंड बनता जा रहा है। 

PunjabKesari

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जाॅनी लीवर ने कहा, 'ड्रग्स एक ऐसा ट्रेंड बन गया है जैसे शराब का इस्तेमाल किया जाता है। शराब का बहुत सारी पार्टियों में इस्तेमाल होता है और ये आसानी से मिल जाती है। मैंने भी शराब पीने की गलती की थी मगर जैसे ही मुझे इस बात का एहसास हुआ कि ये चीज अच्छी नहीं है ये मेरे टैलेंट और क्रिएटिविटी को खत्म कर रही है मैंने इसे छोड़ दिया। लेकिन आज के दौर में क्रिएटिव लोगों की पीढ़ी द्वारा किया जा रहा इसका इस्तेमाल लिमिट क्राॅस कर रहा है।' 

PunjabKesari

जाॅनी लीवर ने आगे कहा, 'इस समय जो लोग न्यूज चैनलों पर आपकी कहानी देख रहे हैं और इन ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं सोचिए उनका क्या हाल हो रहा होगा। अगर ड्रग का ये चलन ऐसे ही जारी रहेगा तो हमारी इंडस्ट्री बर्बाद हो जाएगी।' भारती और हर्ष को नसीहत देते हुए जाॅनी लीवर ने कहा, 'मैं भारती और हर्ष दोनों से एक बात कहना चाहूंगा। जब आप लोग बाहर आएंगे तो अपने साथियों से युवाओं को ड्रग्स न लेने की अपील जरूर करें। संजय दत्त को देखो, दुनिया के सामने उन्होंने कबूला था। इससे बड़ा उदाहरण और क्या चाहते हैं। अपनी गलती को स्वीकार करें और ड्रग्स छोड़ने का संकल्प लें। इसके लिए कोई भी आपको फूलों का गुलदस्ता नहीं देने वाला।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीते 21 नवंबर को एनसीबी ने भारती और हर्ष के घर पर छापा मारा था। जहां से उन्होंने 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था। जिसके बाद ड्रग्स केस में भारती और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया था। भारती और उनके पति ने इस बात को कबूल किया है कि उन्होंने गांजा कंज्यूम किया है। वहीं अब कोर्ट ने दोनों को 4 दिसंबर तक न्यायकि हिरासत में भेज दिया है। 

Related News