जैसे कपड़ों का फैशन समय और मौसम के साथ बदलता रहता है वैसी ही ज्यूलरी का फैशन भी आता-जाता रहता है। ज्यूलरी, महिलाओं की वार्डरोब का अहम हिस्सा रही है। अब तो ट्रैडीशनल हो या वैस्टर्न, दोनों ही तरह की ड्रैसेज के साथ मैचिंग ज्यूलरी या एक्सेसरीज पहनने का खूब चलन है। कुछ एक्सेसरीज ऐसी होती हैं जो आप ट्रडीशनल और वेस्टर्न दोनों ही तरह की पोशाक के साथ कैरी कर सकते हैं जैसे- पर्ल ज्यूलरी। वैसे आपको बता दें पर्ल ज्यूलरी का फैशन कभी आउट नहीं होता यह हमेशा से ही एवरग्रीन रही है। लेकिन इन दिनों इनकी डिमांड फैशन की दुनिया में ज्यादा हो गई है।
एलीगेंट-क्लासी लुक देती है पर्ल ज्यूलरी
एलीगेंट व क्लासी लुक चाहते हैं तो मोतियों से अच्छी कोई ज्यूलरी नहीं। वैसे जो ग्रैस सफेद मोतियों की आती है, वह किसी दूसरे रंग के मोती में नहीं होती हालांकि आप ड्रेसेज से मैच कर मल्टीकलर मोती भी चूज कर सकते हैं। मोतियों से बने ईयररिंग, नेकपीस, रिंग, ब्रेस्लेट यह सब काफी ग्रैसफुल लगते हैं। वेस्टर्न लुक देने वाली स्टड, ओवरसाइज हूप, लॉन्ग डेंगल पर्ल ईयरिंग्स इन दिनों खूब ट्रैंड में चल रहे हैं। बी-टाउन दीवाज भी आजकल खूब पर्ल ज्यूलरी कैरी कर रही हैं।
हेयर एक्सेसरीज में भी डिमांड
पर्ल की हेयर एक्सेसरीज में भी खूब डिमांड चल रही हैं। बैंड से लेकर जूड़ा पिन में मोतियों का काम आपको मिल जाएगा। बाल खुले छोड़ने हो या आपको पोनीटेल करनी हो आप दोनों स्टाइल में पर्ल एक्सेरीज चूज कर सकती हैं।
हैंडबैग और फुटवियर में भी पर्ल वर्क
आउफिट्स या ज्वैलरी पर तो आप पर्ल वर्क देखेंगी लेकिन इन दिनों आपको मोतियों का काम हैंडबैग और फुटवियर में भी आसानी से देखने को मिल जाएगा। हाथ में पकड़े पर्ल क्लच तो काफी आकर्षक लगते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
मार्कीट में आपको पर्ल में भी बहुत तरह की वैरायिटी मिल जाएगी लेकिन आप अच्छे ब्रांड की ही एक्सेसरीज खरीदें क्योंकि सस्ती पर्ल ज्यूलरी एक बार पहनने के बाद भद्दी दिखने लगती हैं और मोतियों की चमक फीकी पड़ जाती है।