कोरोना वायरस का प्रकोप फिलहाल अभी दुनिया में कम होता नही दिख रहा है इसका प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में लोग अभी इसी आस में है कि कब इस वायरस की वैक्सीन आएगी और लोगों को इससे निजात मिलेगी। इसी पर कई देश रोज इस बीमारी की वैक्सीन ढूंढने के लिए ट्रायल भी कर रहे है हाल ही में इटली ने ये दावा किया कि उसके वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन को ढूंढ लिया है।
इटली में रोम के लैजारो स्पालनजानी अस्पताल में टेस्ट किया गया है और चूहे में ऐंटी बॉडीज तैयार किया गया। इसका प्रयोग फिर इंसान पर किया गया और इसने अपना असर दिखाया।
नेशनल इस्टीट्यट फॉर इंफेक्शियस डिसीज के शोधकर्ताओं ने जो वैक्सीन खोजी है जब इसका इस्तेमाल इंसानों पर किया गया तो ये देखा गया कि इसने कोशिका में मौजूद वायरस को खत्म कर दिया। साइंस टाइम्स की इस रिपोर्ट के मुतबिक इस वैक्सीन ने मानवीय कोशिकाओं में नोवल कोरोना वायरस को बेअसर करने में कामयाब हासिल की है।
वहीं देखा जाए तो बहुत से देश इस कोरोना से निजात पाने के लिए वैक्सीन ढूंढ रहे है और अभी तक तकरीबन 100 से ज्यादा वैक्सीन प्री-क्लीनीकल ट्रायल पर है।