22 DECSUNDAY2024 11:31:48 PM
Nari

Covid-19: इटली के वैज्ञानिकों ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, किया ये बड़ा दावा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 May, 2020 06:04 PM
Covid-19: इटली के वैज्ञानिकों ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, किया ये बड़ा दावा

कोरोना वायरस का प्रकोप फिलहाल अभी दुनिया में कम होता नही दिख रहा है इसका प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में लोग अभी इसी आस में है कि कब इस वायरस की वैक्सीन आएगी और लोगों को इससे निजात मिलेगी। इसी पर कई देश रोज इस बीमारी की वैक्सीन ढूंढने के लिए ट्रायल भी कर रहे है हाल ही में इटली ने ये दावा किया कि उसके वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन को ढूंढ लिया है। 

इटली में रोम के लैजारो स्पालनजानी अस्पताल में टेस्ट किया गया है और चूहे में ऐंटी बॉडीज तैयार किया गया। इसका प्रयोग फिर इंसान पर किया गया और इसने अपना असर दिखाया।

PunjabKesari

नेशनल इस्टीट्यट फॉर इंफेक्शियस डिसीज के शोधकर्ताओं ने जो वैक्सीन खोजी है  जब इसका इस्तेमाल इंसानों पर किया गया तो ये देखा गया कि इसने कोशिका में मौजूद वायरस को खत्म कर दिया। साइंस टाइम्स की इस रिपोर्ट के मुतबिक इस वैक्सीन ने मानवीय कोशिकाओं में नोवल कोरोना वायरस को बेअसर करने में कामयाब हासिल की है। 

वहीं देखा जाए तो बहुत से देश इस कोरोना से निजात पाने के लिए वैक्सीन ढूंढ रहे है और अभी तक तकरीबन 100 से ज्यादा वैक्सीन प्री-क्लीनीकल ट्रायल पर है।

Related News