04 MAYSATURDAY2024 10:37:55 AM
Nari

यदि आप कर रहें हैं गैस सिलेंडर का प्रयोग तो जान लें ये बातें

  • Updated: 17 Mar, 2017 01:55 PM
यदि आप कर रहें हैं गैस सिलेंडर का प्रयोग तो जान लें ये बातें

इंटीरियर डैकोरेशनः खाना बनाने के लिए हर घर में ही गैस सिलंडर को प्रयोग किया जाता है। लेकिन इसको यूज करते हुए कुछ बातों को बहुत ही ध्यान में रखना चाहिए। नहीं तो कोई भी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। गैस एजेंसी से जब भी सिलंडर आता है तो इसकी एक्‍सपायरी डेट जरुर देख लेनी चाहिए। जब भी कभी बाहर जाएं तो इसका रेगुलेटर हमेशा बंद करके ही जाएं।


1. सही तरीके से रखें
गैस सिलंडर को हमेशा सीधा रखना चाहिए। इसे ना तो गिराना चाहिए, ना ही घसीटना चाहिए।


2. LPG का प्रयोग  
LPG का प्रयोग किचन में अगर सिलंडर का प्रयोग कर रहे हैं तो किचन में हवा के आने-जाने की व्‍यवस्‍था अच्‍छी होनी चाहिए। 


3. मैंटेनैंस 
जल्‍दी आग पकड़ने वाली चीज़ें या फिर प्‍लास्‍टिक का सामान सिलंडर से दूर रखना चाहिए। जब सिलंडर का प्रयोग ना हो तो रेगुलेटर नॉब बंद कर दें। सिलंडर को सूखी जगह पर रखें। इसे गर्म स्‍थान पर ना रखें।


4. ट्यूब्‍स और रेगुलेटर 
ट्यूब्‍स और रेगुलेटर सिलंडर में प्रयोग होने वाले सभी ट्यूब्‍स और रेगुलेटरों को जांच लेना चाहिए। इनमें कभी कभार लीकेज की समस्‍या हो सकती है। इनकी जांच पड़ताल समय पर होनी चाहिए। अगर आपको लगे कि ट्यूब में दरार आ गई है तो उसे बदल कर नई लगाएं।
 

Related News