05 DECTHURSDAY2024 9:18:18 AM
Nari

घर की सजावट के लिए इस तरह इस्तेमाल करें Tree Trunks

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 10 Apr, 2018 02:19 PM
घर की सजावट के लिए इस तरह इस्तेमाल करें Tree Trunks

व्यक्ति और पेड़-पौधा का रिश्ता सालों से रहा है। लोग अपने घर की सजावट से लेकर घर का वातावरण शुद्ध करने के लिए लगाते है। परन्तु मॉडर्न समय में पेड़ों को लगाने के साथ ट्री ट्रंक और उनकी टहनियों से की गई सजावट भी खूब पसंद की जा रही है। इनसे हुई सजावट से घर को क्लासिक लुक मिलता है। अगर आप भी अपने घर के इंटीरियर में कुछ बदलाव लाना चाहते है तो इस बार ट्री ट्रंक और पेड़ों की टहनियों से घर को सजाएं। आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि कैसे आप अपने घर को लड़की के ट्रंक और टहनियों से घर को खूबसूरत और क्लासिक लुक दे सकते है। 

 

PunjabKesari

PunjabKesari

1. ट्री ट्रंक को आप मेज की तौर भी इस्तेमाल कर सकते है, इससे ड्राइंड रूम को स्पैशल अट्रैक्शन मिलेगा। 

PunjabKesari

2. ट्री ट्रंक को फ्लॉवर पॉट की तरह इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

3. डिनर टेबल के सेंटर अट्रैक्शन को भी आप ट्री ट्रंक का इस्तेमाल कर सकते है, जो टेबल को खूबसूरत लुक देगा। 

PunjabKesari

Related News