05 MAYSUNDAY2024 7:46:17 PM
Nari

हाथों से मेहंदी हटाने के उपाय

  • Updated: 24 Oct, 2016 02:29 PM
हाथों से मेहंदी हटाने के उपाय

हाथों पर मेंहदी  लगी जितनी खूबसूरत दिखती है लेकिन उतरते समय उतनी ही बेकार लगती है। इसे देखकर लगता है कि कुछ भी करके यह जल्दी से हाथों से उतर जाए। आप भी अपने हाथों की मेहंदी जल्दी ही उतारना चाहती है तो आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने हाथों से आसानी से मेंहदी को उतार लेंगी।
 

1. क्लोरीन 

हाथों से मेहंदी को उतार के लिए क्लोरीन और पानी के मिश्रण में कम से कम 5 मिनट तक डुबो कर रखें। इसे बाद हाथों को पानी के साथ धो लें। इसके बाद ब्लीच को लेकर  अपने हाथों पर लगाएं । जब ब्लीच सूख जाए तो ठंड़े पानी से धो लें। मेंहदी का रंग हल्का हो जाएगा। 

2. नींबू और बेकिंग सोडा

नींबू का 2-3 बूंद और 3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा अच्छे से मिला लें और इसे हाथों पर लगाएं। इसे 10 मिनट लगाने के बाद रगड़ते हुए साफ करें।इसे गुनगुने पानी से धो लें।  

3. नमक और जैतून के तेल

नमक और ऑलिव ऑयल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे रूई से हाथों पर लगाएं। थोेड़ी देर सूखने के बाद इसे साफ कर दें। 

4. आलू

आलू के रस से हाथों का मसाज करें और इसे सूखने दें। इसके बाद हाथों को गुनगने पानी के साथ धो लें। 

Related News