23 DECMONDAY2024 6:13:09 AM
Nari

रिबॉन्डिंग नहीं, होममेड साबूदाना हेयर मास्क से करें कर्ली बालों को स्ट्रेट

  • Edited By neetu,
  • Updated: 20 Oct, 2020 02:07 PM
रिबॉन्डिंग नहीं, होममेड साबूदाना हेयर मास्क से करें कर्ली बालों को स्ट्रेट

नवरात्रि के दिनों में सिंघाड़े के आटे और साबूदाने का सेवन किया जाता है। बात अगर साबूदाना की करें तो यह खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत और खूबसूरती को बरकरार रखने में मदद करता है। स्टार्च से भरपूर साबूदाने से आप हेयर मास्क बनाकर लगा सकती है। इससे बालों को गहराई से पोषण मिलने के साथ घुंघराले बालों की परेशानी दूर होगी। ऐसे में पार्लर जाने की जगह आप घर आसानी से ही बालों को स्ट्रेट कर सकती है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका...

सामग्री:

साबूदाना - 4 बड़े चम्‍मच
दही - 2 बड़े चम्‍मच
पानी- 1 गिलास
एलोवेरा - 3 बड़े चम्‍मच

PunjabKesari

विधि:

- सबसे पहले साबूदाना को मिक्सी में पीस कर पाउडर तैयार कर लें। 
- एक पैन में पानी उबालें। 
- एक उबाल आने के बाद इसमें साबूदाना पाउडर मिलाएं। 
- इसे करीब 5 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें। 
- मिश्रण को एक बाउल में निकाल कर ठंडा होने के लिए अलग रख दें। 
- ठंडा होने के बाद इसमें एलोवेरा जेल और दही डालकर मिलाएं। 
- अब बालों को भागों में बांट अच्छी तरह मिश्रण लगाएं। 
- 45 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें। 
- बाद में बालों को ताजे पानी से धो लें। 

ध्यान रखें कि इसे लगाने से पहले आपके बाल साफ हो। इसके लिए आप पहले ही बालों को शैंपू से धोकर अच्छे से सुखा लें। 

PunjabKesari

हेयर मास्क लगाने के फायदे

- इस हेयर मास्क को लगाने से आपके कर्ली बाल एकदम सीधे होंगे। 
- बालों को गहराई से पोषण मिलेगा।
- डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा। 
- बालों का रूखापन दूर हो उन्हें सही मात्रा में नमी मिलेगी। 

PunjabKesari
- पतले, कमजोर बाल जड़ों से मजबूत हो लंबे, घने होने में मदद मिलेगी। 
- बालों में चमक आने के साथ मुलायम होंगे।

Related News