08 JANWEDNESDAY2025 2:20:04 PM
Nari

Skin Care: घर पर ही बनाएं अनार टोनर, चेहरा दिखेगा बेदाग और खिला-खिला

  • Edited By neetu,
  • Updated: 25 Sep, 2021 10:09 AM
Skin Care: घर पर ही बनाएं अनार टोनर, चेहरा दिखेगा बेदाग और खिला-खिला

स्किन की देखभाल के लिए टोनर काफी फायदेमंद माना जाता है। यह त्वचा को गहराई से पोषित करता है। इससे खुले व बड़े स्किन पोर्स को कम करने में मदद मिलती है। ऐसे में दाग, धब्बे, पिंपल्स, झुर्रियों, झाइयों आदि से बचाव रहता है। इसके साथ ही चेहरा बेदाग, ग्लोइंग, मुलायम व जवां नजर आता है। आप इसे बाजार से खरीदने की जगह पर घर में ही आसानी से बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। जी हां, पोषक तत्वों व एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर अनार से टोनर बना सकती है। चलिए जानते हैं होममेड अनार टोनर बनाने व लगाने का तरीका व फायदे...

अनार टोनर बनाने की सामग्री

पानी- 1/2 कप
अनार- 1/2 (जूस निकाला हुआ)
गुलाब जल- 1 बड़ा चम्मच
ग्रीन-टी बैग- 1

PunjabKesari

अनार टोनर बनाने का तरीका

. सबसे पहले पैन में पानी उबालें।
. पानी उबलने पर इसमें ग्रीन-टी बैग डाल दें।
. अब पानी को ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
. पानी ठंडा होने पर ग्रीन टी-बैग निकाल दें और इसमें गुलाब व अनार का जूस मिलाएं।
. आपका होममेड अनार टोनर बनकर तैयार है।
. इसे स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रख लें।

PunjabKesari

ऐसे करें अनार टोनर इस्तेमाल

. सोने से पहले फेसवॉश करके चेहरा सूखा लें।
. अब चेहरे व गर्दन पर अनार टोनर स्प्रे करें।
. फिर हल्के हाथों से इसे मसाज करते हुए अच्छे से फैलाएं।
. टोनर को चेहरे पर रातभर लगा रहने दें।
. अगली सुबह ताजे या ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
. आप इसे दिनभर किसी भी समय लगा सकती है।
. अगर कहीं आपके पास स्प्रे बोतल नहीं है तो आप इसे किसी भी बोतल में भरकर रख लें।
. फिर कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें।

PunjabKesari

चलिए जानते हैं अनार टोनर लगाने के फायदे

. अनार विटामिन सी, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है। इससे स्किन को गहराई से पोषण मिलता है।
. इससे डेड स्किन सेल्स साफ होकर नई त्वचा बनने में मदद मिलती है।
. ग्रीन टी स्किन को गहराई से पोषित करके हेल्दी व ग्लोइंग बनाने में मदद करती है।
. इससे चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे कील-मुंहासे, झाइयां आदि दूर होंगे।
. होममेड अनार टोनर बढ़ती उम्र के लक्षण कम करने में मदद करता है।

 

Related News