घर सजाने के लिए लोग महंगे से महंगा फर्नीचर लगाते हैं। मगर आप घर पर पड़ी कुछ बेकार चीजों से अपने आशियाने को सजा सकते हैं। अब बात वाइन या कांच की बोतलों की करें तो लोग इसे इस्तेमाल करके फेंक देते हैं। मगर आप इनसे कुछ क्रिएटिवी करके इनसे घर की रौनक बढ़ा सकते हैं। जी हां, आप इस बोतलों को धागे, पेंट, स्टोन आदि से डैकोरेट करके फ्लॉवर पॉट, लैंप आदि की तरह यूज कर सकते हैं।
इसपर धागे बांधकर इसे ड्राइंग रूम के किसी कोने या टेबल पर रखें।
आप इसमें छोटे-छोटे लाइटिंग ब्लब डालकर इससे टेबल लैंप बना सकते हैं।
आप बेकार पड़ी वाइन की बोतलों में टाइट लगाकर इससे हैंगिंग लाइट बनाकर सकते हैं।
बेकार पड़ी कांच की या वाइन बोतल को आप फ्लॉवर पॉट की तरह भी यूज कर सकते हैं।
आप इससे अपने गार्डन को भी नया लुक दे सकती हैं।
इसपर धागे बांधकर इसे ड्राइंग रूम के किसी कोने या टेबल पर रखें।
बोतलों को बड़े कोने से काटकर उसमें मोमबत्तियां रखकर आप इसे लैंप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।