22 DECSUNDAY2024 2:13:32 PM
Nari

Reuse: बेकार पड़ी Wine Bottles से यूं करें होम डैकोरेशन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 05 Apr, 2022 03:32 PM
Reuse: बेकार पड़ी Wine Bottles से यूं करें होम डैकोरेशन

घर सजाने के लिए लोग महंगे से महंगा फर्नीचर लगाते हैं। मगर आप घर पर पड़ी कुछ बेकार चीजों से अपने आशियाने को सजा सकते हैं। अब बात वाइन या कांच की बोतलों की करें तो लोग इसे इस्तेमाल करके फेंक देते हैं। मगर आप इनसे कुछ क्रिएटिवी करके इनसे घर की रौनक बढ़ा सकते हैं। जी हां, आप इस बोतलों को धागे, पेंट, स्टोन आदि से डैकोरेट करके फ्लॉवर पॉट, लैंप आदि की तरह यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

इसपर धागे बांधकर इसे ड्राइंग रूम के किसी कोने या टेबल पर रखें।

PunjabKesari

आप इसमें छोटे-छोटे लाइटिंग ब्लब डालकर इससे टेबल लैंप बना सकते हैं।

PunjabKesari

आप बेकार पड़ी वाइन की बोतलों में टाइट लगाकर इससे हैंगिंग लाइट बनाकर सकते हैं।

PunjabKesari

बेकार पड़ी कांच की या वाइन बोतल को आप फ्लॉवर पॉट की तरह भी यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

आप इससे अपने गार्डन को भी नया लुक दे सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

इसपर धागे बांधकर इसे ड्राइंग रूम के किसी कोने या टेबल पर रखें।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

बोतलों को बड़े कोने से काटकर उसमें मोमबत्तियां रखकर आप इसे लैंप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

 

 

 

 

Related News