बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे को लेकर आग बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां लोग बॉलीवुड स्टार्स की कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सितारे हिंदी सिनेमा पर लगे इल्जामों पर आग बबूला हो रहे हैं। हाल ही में जया बच्चन ने रवि किशन का नाम लिए बिना अपना गुस्सा जाहिर किया और बॉलीवुड को बदनाम करने वालों की क्लास लगाई।
हेमा ने दिया जया का साथ
जया बच्चन के इस स्टेटमेंट के बाद स्टार्स उनके सपोर्ट में उतर आए वहीं अब जया को हेमा मालिनी का साथ भी मिल गया है। दरअसल हाल ही में हेमा मालिनी ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा ,' सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही ड्रग्स इस्तेमाल की बात क्यों हो रही है? और भी इंडस्ट्रीज हैं और यह दुनियाभर में हर कहीं होता है। उन्होंने आगे कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में ऐसा होता होगा, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं की पूरी इंडस्ट्री ही खराब है। जिस तरीके से लोग बॉलीवुड को निशाना बना रहे हैं, वह बहुत ही गलत है। यह सही नहीं है।'
इस वजह से भड़कीं जया बच्चन
दरअसल जया बच्चन तब भड़कीं जब रवि किशन ने बॉलीवुड को लेकर कहा ,' भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की लत काफी ज्यादा है। कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे की पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके। '
बॉलीवुड एक खूबसूरत जगह है
इतना ही नहीं हेमा मालिनी ने आगे बातचीत में कहा,' मैं आपको बता दूं कि बॉलीवुड एक खूबसूरत जगह, रचनात्मक दुनिया, एक कला और संस्कृति उद्योग है। मुझे ये सुनकर बहुत दुख होता है जब लोग इसके बारे में गलत बोलते हैं। जैसे ड्रग्स आरोप है । ये कहां नहीं होता? लेकिन अगर कोई दाग है, तो आप उसे धो देते हैं और वह चला जाता है। बॉलीवुड पर लगा दाग भी चला जाएगा।'
इसके आगे हेमा मालिनी कहती हैं ,' यहां कईं महान कलाकार हुए हैं। सिनेमा के सितारे इंसानी शरीर में भगवान का अवतार हैं। लोग आश्चर्य करते थे कि वे कलाकार थे या भगवान। राज कपूर, देव आनंद, धर्मेंद्र, अमित-जी। ये बॉलीवुड के लिए उदाहरण हैं जिन्होंने बॉलीवुड को भारत में हर चीज का पर्याय बना दिया। बॉलीवुड भारत है। जब वे हमारे उद्योग का इस तरह मज़ाक उड़ाएंगे, तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती।'
लगातार सपोर्ट कर रहे स्टार्स
आपको बता दें कि जया बच्चन को बॉलीवुड वालों का पूरा पूरा साथ मिल रहा है। सोनम कपूर से लेकर अनुभव सिन्हा और तापसी तक सब ने जया बच्चन के समर्थन में आवाज उठाई है।
कंगना ने किया पलटवार
हालांकि क्वीन कंगना ने जया बच्चन का सपोर्ट न करते हुए उनपर पलटवार किया और कहा कि अगर इसी जगह उनकी बेटी और बेटा होते तो भी वह यही कहतीं। '