03 JANFRIDAY2025 9:14:45 AM
Nari

कोरोना पॉजिटिव नहीं है हेमा मालिनी, बेटी ने कहा- अफवाहों पर ध्यान ना दें

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 Jul, 2020 04:02 PM
कोरोना पॉजिटिव नहीं है हेमा मालिनी, बेटी ने कहा- अफवाहों पर ध्यान ना दें

बाॅलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित आने के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहें भी तेजी से वायरल हो रही हैं। नीतू कपूर के बाद अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी कोरोना पाॅजिटिव है। हालांकि इस खबर को उनकी बेटी ईशा देओल ने बिल्कुल झूठ बताया है। 

PunjabKesari

ईशा ने सोशल मीडिया पर इस फेक खबर की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरी माँ हेमा मालिनी फिट और ठीक है।  उनके स्वास्थ्य के बारे में खबर बिल्कुल झूठी है, इसलिए ऐसी अफवाहों पर प्रतिक्रिया न करें! सभी को उनके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद।' 

 

वहीं खुद हेमा मालिनी ने भी एक वीडियो शेयर कर अपने ठीक होने की बात  कही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने कहा, 'कुछ लोग न्यूज सुनकर परेशान हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है, मैं बिलकुल ठीक हूं।'

 

बता दें इससे पहले नीतू कपूर, रणबीर कपूर और करण जौहर के भी कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इन सभी खबरों को फेक बताते हुए कहै था कि वे सभी ठीक हैं। 

Related News