19 JANMONDAY2026 7:25:07 PM
Nari

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

  • Edited By Monika,
  • Updated: 19 Jan, 2026 06:03 PM
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

नारी डेस्क : उत्तराखंड में लंबे समय से जारी सूखे के बाद अब मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 23 और 24 जनवरी को पूरे राज्य में तेज बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताते हुए हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल सकता है।

सूखे के बाद बारिश की जगी उम्मीद

पिछले दो मौसमों से उत्तराखंड में बारिश नहीं होने के कारण कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बन गए थे। नवंबर से अब तक राज्य में बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी, जिससे खेती और जल स्रोतों पर असर पड़ा। खासकर चमोली जिले के ग्रामीण लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। मौसम की बेरुखी से परेशान ग्रामीणों ने अब देवी-देवताओं और प्रकृति की आराधना करते हुए बारिश और बर्फबारी के लिए पारंपरिक ‘उच्याणा’ भी रखा है।

यें भी पढ़ें : सर्दियों में कुछ ही दिन मिलती है ये सब्जी, खाएं जरूर क्योंकि इसमें कई लाजवाब फायदे

19–20 जनवरी को मौसम रहेगा शुष्क

मौसम निदेशक सीएस तोमर के मुताबिक 19 और 20 जनवरी को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 3400 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

21–22 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

आईएमडी के अनुसार 21 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से 21 और 22 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बने रहेंगे।

23–24 जनवरी को पूरे उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 23 जनवरी से बारिश का दौर तेज हो सकता है। 23 और 24 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही अन्य पर्वतीय जिलों और कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार हैं, जिससे तापमान में तेज गिरावट आएगी और राज्य में भीषण ठंड बढ़ सकती है।

यें भी पढ़ें : कैंसर का दुश्मन है ये फल! सिर्फ दो महीने मिलता है, जानिए इसके गजब के फायदे

मैदानी इलाकों में कोहरे का अलर्ट

आईएमडी (IMD) ने बारिश के साथ-साथ मैदानी जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और देहरादून जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इससे दृश्यता कम हो सकती है और सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है। वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

लोगों के लिए सलाह

मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने, अनावश्यक सफर से बचने और स्थानीय प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है। बर्फबारी और बारिश के चलते भूस्खलन और सड़कों के बंद होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया गया है।
 

Related News