सर्दियों का मौसम आने पर जैसे हमारे पहनावे और खानपान में बदलाव होते हैं वैसे ही घर की साज सज्जा में भी कुछ बदलाव जरूरी हैं। इंटीरियर में बदलाव आपको ठंड से तो बचाता है, साथ ही घर को विंटर वाला लुक भी देता है-
•सर्दियों में ठंडी हवा से बचने के लिए घर के पर्दे बदल डालें। मोटे और हैवी फैब्रिक वाले वैल्वेट के गहरे कलर के कर्टन से घर को डैकोरेट कर वार्म लुक दें।
•बैडशीट और कुशन कवर को सर्दियों के मुताबिक डैकोरेटे करने के लिए वैल्वेट या फर वाले गर्म स्टफ के फैब्रिक का उपयोग करें।
•सर्दियों के मौसम में फर्श ठंडे होते हैं और इनका पैरों से सबसे ज्यादा संपर्क होता है। ऐसे में लिविंग रूम और कमरे में बिछे कार्पेट और रग्स को मखमली और वैल्वेट स्टफ से डैकोरेट करें।
• आजकल फायर कॉर्नर का चलन है। घर की दीवार में फायर कॉर्नर न बना हो तो आप मार्कीट में मिलने वाले रैडीमेड पत्थर और लकड़ी वाले फायर कॉर्नर खरीद सकती हैं। इसमें जलने वाली तेज यैलो लाइट्स आपको आग का अहसास कराएगी।
• सर्दियों में यैलो लाइट से सजाकर भी आप घर को वॉर्म लुक दे सकती हैं। आप चाहें तो व्हाइट ट्यूब लाइट की जगह यलो वार्म ट्यूब लाइट का इस्तेमाल कर सकती हैं।