05 DECFRIDAY2025 11:02:47 PM
Nari

बदला लेने के लिए लड़की ने Ex बॉयफ्रेंड के घर भिजवाई ऐसी चीज कि जिंदगी भर रखेगा याद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Feb, 2025 06:04 PM
बदला लेने के लिए लड़की ने Ex बॉयफ्रेंड के घर भिजवाई ऐसी चीज कि जिंदगी भर रखेगा याद

नारी डेस्क: प्यार के मामले में हर इंसान की अपनी-अपनी राय है। जहां कुछ लोग प्यार में नाकाम होने के बाद जिंदगी में आगे बढ जाते हैं तो वहीं कुछ ऐसी भी हैं जो प्यार के कामयाब न होने पर ना खुद और ना ही सामने वाले को चैन से रहने देते हैं। हाल ही में वेलेंटाइन डे के मौके पर एक लड़की ने कुछ ऐसा ही किया अपने एक्स से बदला लेने के लिए उसने जो किया उसकी तो कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। लड़की की इस हरकत ने सभी को बेहद हैरान कर दिया है।

 

कल जब प्यार करने वाले वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर रहे थे तब एक लड़के के घर  के बाहर 100 पिज्जा के डिब्बे पड़े थे। ये ऑडर कैश ऑन डिलीवरी पर किया गया था। गुड़गांव की 24 वर्षीय आयुषी रावत ने वैलेंटाइन डे पर अपने पूर्व प्रेमी के घर 100 कैश-ऑन-डिलीवरी पिज्जा भेजे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  इस वीडियो में डिलीवरी बॉय हाथ में पिज्जा के बॉक्स लेकर सीढ़ियों पर चढ़ता नजर आता है। वह जैसे ही कस्टमर के दरवाजे पर पहुंचता है। वहां पहले से ही पिज्जे का ढेर लगा हुआ दिखाई देता है।

 

X पर इस वीडियो को @TimesAlgebraIND ने पोस्ट करते हुए लिखा- अद्भुत! वेलेंटाइन डे पर लड़की अपने एक्स से बदला लेना चाहती है। गुड़गांव की 24 वर्षीय आयुषी रावत ने वैलेंटाइन डे पर अपने पूर्व प्रेमी के घर 100 कैश-ऑन-डिलीवरी पिज्जा भेजे। जिसके बाद सेक्टर 53 के निवासी यश सांघवी की डिलीवरी वाले से बहस हो गई। हालांकि लोगों का कहना है कि ये सब झूठ है लोग इसे फूड डिलीवरी ऐप कंपनी की मार्केटिंग स्टंट बता रहे हैं।

Related News