23 DECMONDAY2024 10:05:59 AM
Nari

फैंस को नहीं पसंद आई उर्वशी की फोटो,कहा-'तेरी पैंट किधर चली गई'

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 27 Feb, 2020 03:38 PM
फैंस को नहीं पसंद आई उर्वशी की फोटो,कहा-'तेरी पैंट किधर चली गई'

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने टैलेंट से ज्यादा बोल्डनेस के लिए मशहूर है। 25 फरवरी को उर्वशी ने अपना 26वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने अपने चाहने वालो के लिए एक खास फोटो पोस्ट की। लेकिन उन्हें यह पोस्ट काफी भारी पड़ गई। जहां लोगों ने उन्हें बर्थडे विश किया वहीं उन लोगों ने उर्वशी को खरी-खोटी भी सुनाई। चलिए आपको बताते है उर्वशी की इस पोस्ट की डिटेल्स....... 

दरअसल, उर्वशी ने सिर्फ ब्राउन शर्ट वियर की थी और काफी खूबसूरत और बोल्ड पोज़ देकर उन्होंने फोटो खिंचवाई। फिर उन्होंने कैप्शन लिखा कि-आज लगता है सूरज सिर्फ मेरे लिए और दिनों से ज्यादा चमक रहा है। धरती की सबसे बेहतरीन शख्सियत यानी कि मुझे जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। मुझे इतनी सारी बर्थडे विश भेजने के लिए शुक्रिया। मैं काफी स्पेशल महसूस कर रही हूं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

फिर क्या इस पोस्ट पर कमैंट्स की बारिश हुई। ट्रोलर्स ने लिखा की-
-बर्थडे पर कोई ऐसी ड्रेस पहनता है क्या ?
-बर्थडे पर कोई ऐसी फोटो डालता है क्या ? नो मैनर्स 
-तेरी पैंट किधर चली गई ?
-बर्थडे है तो शर्म छोड़ दोगी क्या ?

उर्वशी के लिए ऐसे बहुत सारे कमैंट्स आए है। या यूं कहा जाए कि लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। 

Related News