23 DECMONDAY2024 1:57:34 AM
Nari

बोल्ड ड्रेस पहनकर पोज देती Esha Gupta हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, यूजर्स बोले- 'शर्म नहीं आती इन्हें!..'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 27 May, 2023 05:01 PM
बोल्ड ड्रेस पहनकर पोज देती Esha Gupta हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, यूजर्स बोले- 'शर्म नहीं आती इन्हें!..'

जब-जब बॉलीवुड में हॉटनेस की बात की जाती है राज एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का नाम सबसे ऊपर आता है। अपनी हॉट अदाओं को एक्सर वो अपने फैंस के पसीने छुड़ा देती है। 

PunjabKesari

अब बीते दिनों ईशा गुप्ता का एक वीडियो सोशल में अपने कान्स लुक के चलते खूब वायरल हो रही है। वहीं अपने जलवे को कायम रखते हुए उन्होंने IIFA 2023 के रेट कार्पेट का रूख किया , लेकिन यहां पर उनकी ड्रेस देखकर सब दंग रह गए। बता दें कि यहां पर एक्ट्रेस ने ग्रे कलर का शिमरी गाउन पहना था जिसरी नेक लाइन बहुत ही Plunging थी। इस दौरान उन्होंने कोई एक्सेसरीज नहीं पहनी थी और ना गले में किसी तरह का नेकपीस पहना था। जब वो रेट कार्पेट पर पोज देने आईं तो उनकी ड्रेस की स्ट्रेप बाहर-बाहर निकल जा रही थी, साथ में उन्हें अपने हाथ से नेकलाइन को adjust करना पड़ रहा था, जिसके बाद लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

यूजर्स ने लगाई ईशा की क्लास

एक यूजर्स ने कहा, 'एक जमाने में इन चीजों को Wardrobe malfunction कहा जाता था'।

PunjabKesari

एक अन्य ने कहा, 'इससे अच्छा है कि, कपड़े उतार दे।'

PunjabKesari

वहीं एक अन्य न कहा, 'मुझे तो ऐसा लग रहा कि अभी बाहर आया।'

PunjabKesari

एक और ने कहा, 'शर्म भी नहीं आती इन्हें। ' वहीं दूसरे ने कहा, 'संभल नहीं रहे'।

PunjabKesari

Related News