23 DECMONDAY2024 1:15:41 AM
Nari

कोविड से जंग लड़ रही स्मृति ईरानी, बेस्टफ्रेंड एकता ने यूं किया Motivate

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 01 Nov, 2020 05:37 PM
कोविड से जंग लड़ रही स्मृति ईरानी, बेस्टफ्रेंड एकता ने यूं किया Motivate

कोरोना वायरस के कहर दुनियाभर में तांडव कर रहा है। आम लोगों के अलावा सेलेब्स और राजनीति हस्तियां भी इस वायरस की चपेट में आने से नहीं बच पाई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस और यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। इस बात की जानकारी स्मृति ईरानी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। 

वहीं इंडस्ट्री के लोग स्मृति ईरानी के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं। इसी बीच स्मृति ईरानी की बेस्ट फ्रेंड और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने उन्हें मोटिवेट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। एकता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और स्मृति ईरानी की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरी बेस्टी, कृप्या कोरोना को मार भगाओ।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी की 28 अक्तूबर को कोरोना वायरस रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से कोविड टेस्ट करवाने की अपील की थी। 

PunjabKesari

स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा था, 'घोषणा करते समय शब्द ढूंढना मेरे लिए दुर्लभ है। इसलिए इसे आसान करते हुए कह रही हूं- मैं काविड पाॅजिटिव पाई गई हूं और उन लोगों से अनुरोध करूंगी,जो मेरे संपर्क में आए हैं वे जल्द से जल्द खुद की जांच करवाएं।' 

Related News