22 NOVFRIDAY2024 10:11:56 AM
Nari

दिन भर रहती है थकान और सुस्ती तो बॉडी को एनर्जी देने के लिए करें ये 4 योगासन

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 25 May, 2022 11:51 AM
दिन भर रहती है थकान और सुस्ती तो बॉडी को एनर्जी देने के लिए करें ये 4 योगासन

योग सेहतमंद जीवन के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर आप थकान व सुस्ती महसूस करते हैं, तो अपनी दिनचर्या मे योग को जरुर शामिल करें। योगासन का अभ्यास न केवल मानसिक रूप से आपको फिट रखने में सहायक हैं बल्कि शरीर को कई तरह की बीमारियों से भी बचाता है। अगर आप दिन भर खुद को थका हुआ महसूस करते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे योगासन के बार में, जो आपके  शरीर की एनर्जी को बढ़ा सकते हैं।

बालासन

सबसे पहले योगा मैट पर घुटनों के बल बैठ जाएं
ध्यान रहे आपके दोनों टखने और और एड़ियां आपस में एक-दूसरे को टच करती हो
अब गहरी सांस लें और हाथों को ऊपर करें व आगे की तरफ झुक जाएं
आप इतना झुकें कि पेट दोनों जांघों के बीच आ जाएं
इस अवस्था में जितना हो सके रूकने का प्रयास करें एंव हाथ घुटनों की सीध में ही रहें
अब वापस सामान्य अवस्था में लौट आएं।

PunjabKesari
धनुरासन

सबसे पहले मैट पर पेट के बल लेट जाएं
अब अपने घुटनों को मोड़ते हुए कमर के पास ले जाएं
अब आप अपने हाथो से दोनों टखनों को पकड़ने का प्रयास करें 
जब अप अपने टखनों को पकड़ लें तो अपने सिर, छाती और को भी ऊपर की ओर उठाएं
अपनी सुविधानुसार इस अवस्था में रूकें और फिर वापस लौट आएं।

PunjabKesari
ताड़ासन

सबसे पहले योगा मैट पर सीधे खड़े हो जाए एंव पैरो के बीच कुछ दूरी रखें
गहरी सांस लें और अपनी दोनों हाथो को ऊपर उठाएं और उन्हें स्ट्रेच कर
अब अपनी एड़ी उठाएं और पैर की उंगलियों पर खड़े हो जाएं
 इस अवस्था में आपको अपने शरीर के हर अंग में स्ट्रेच महसूस होगा
कुछ देर इस अवस्था में रूकें और फिर वापस सामान्य स्थिति में लौटे  इस आसन को आप 10-15 बार दोहराएं   

PunjabKesari
शवासन

सबसे पहले योगा मैट पर पीठ के बल लेट जाएं और दोनों पैरों में थोडा का अंतर रखें।
अब अपने दोनों हाथों को सीधा रखें एंव हथेली की दिशा ऊपर की ओर रखें
अब अपनी आंखें बंद कर लें और शरीर के सभी अंगों को ढीला छोड़ दें
अब अपनी सांसों की ओर ध्यान लगाएं गहरी सांस लें और सांस छोड़ते हुए अपनी बॉडी को रिलैक्स करें
बस इसी तरह कुछ देर तक आंखें बंद करके गहरी सांस ले और अपनी आत्मा मे ध्यान लगाएं
कुछ ही देर में आप खुद को पूरी तरह रिलैक्स पाएंगे, साथ ही आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी

PunjabKesari

Related News