23 DECMONDAY2024 8:20:44 AM
Nari

रसोई में मौजूद इन घरेलू चीजों से करें छोटे-छोटे लेकिन जरूरी काम

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 10 Apr, 2021 10:01 AM
रसोई में मौजूद इन घरेलू चीजों से करें छोटे-छोटे लेकिन जरूरी काम

रसोई में ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप कुछ छोटे-छोटे लेकिन जरूरी काम घर में ही कर सकती हैं। ऐसे ही कुछ टिप्स आपके लिए-

नींबू का रस

अगर आपके बाल चिपचिपे हो रहें हैं तो पानी में नींबू का रस डालकर उसे धो लें। इससे बालों का चिपचिपापन चला जाएगा।

PunjabKesari

बेकिंग पाउडर

किचन में मौजूद बेकिंग पाउडर की मदद से भी आप कपड़े में लगे तेल या चाय के दाग निकाल सकती हैं। थोड़ा सा बेकिंग पाउडर लें, उसे दाग वाली जगह पर छिड़क दें। फिर पानी से धो लें। अगर बेकिंग पाउडर से दाग ना जाएं तो उसमें सिरका मिलाकर साफ कर लें।

PunjabKesari

कॉर्न स्टार्च

कॉर्न स्टार्च की मदद से भी कपड़ों पर लगे तेल के दाग साफ कर सकती हैं। इसके लिए कॉर्न स्टार्च और डिटर्जेंट पाउडर का एक घोल तैयार कर लें। फिर इस घोल में दाग वाली जगह को डुबोकर छोड़ दें। थोड़ी देर बार उसे रगड़कर साफ करें। तेल का दाग निकल जाएगा।

PunjabKesari

पत्ता गोभी का रस

गर्मियों में स्किन टैन हो जाती है। इससे बचने के लिए पत्ता गोभी के पत्तों को पीसकर 15 मिनट तक टैनिंग वाली जगह पर लगाकर रखें।

PunjabKesari

Related News