23 DECMONDAY2024 8:16:26 AM
Nari

घर पर आसानी से करें Charcoal Facial, 15 मिनट में मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो

  • Edited By neetu,
  • Updated: 02 Mar, 2021 12:10 PM
घर पर आसानी से करें Charcoal Facial, 15 मिनट में मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो

गर्मियों में तेज धूप व प्रदूषण के कारण चेहरा का रंगत खराब होने लगती है। इसके साथ ही स्किन से जुड़ी अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में चेहरा उम्र से पहले ही डल, ड्राई व बूढ़ा नजर आने लगता है। असल में, चेहरे को समय-समय पर फेशियल की जरूरत होती है। इससे स्किन संबंधी समस्याएं दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम, जवां व खिला-खिला नजर आता है। मगर इसके लिए पार्लर का बहुत खर्चा आता है। ऐसे में घर पर ही चारकोल पाउडर में नेचुरल चीजें मिलाकर फेशियल करना फायदेमंद रहेगा। साथ ही सिर्फ 15 मिनट में चेहरे की सफाई होने के साथ साइड इफेक्ट का कोई खतरा नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं चारकोल फेशियल करने का स्टेप बॉय स्टेप तरीका...

स्टेप- 1 फेस क्‍लीनिंग

फेशियल के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ किया जाता है। ताकि स्किन पोर्स खुलने में मदद मिले। इससे चेहरे पर जमा गंदगी गहराई से साफ होकर डेड स्किन सेल्स रिपेयर होने में मदद मिलती है। तो चलिए जानते है चारकोल फेस क्लीनजर बनाने व लगाने का तरीका...

PunjabKesari

इसके लिए एक कटोरी में 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल और 1 छोटा चम्‍मच चारकोल पाउडर, जरूरत अनुसार पानी मिलाएं। फिर इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 5-7 मिनट मसाज करने के बाद इसे ताजे पानी से साफ कर लें। 

स्टेप- 2 फेस मॉइश्चराइजिंग

क्लीजिंग के बाद स्किन को मॉइश्चराइजिंग करने की जरूरत पड़ती है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने के साथ स्किन में लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है। ऐसे में ड्राई स्किन की परेशानी से राहत मिलती है। तो चलिए जानते हैं चारकोल से फेस मॉइश्चराइजिंग बनाने का तरीका व लगाने की विधि...

एक कटोरी में 1 छोटा चम्‍मच चारकोल पाउडर और 1 छोटा चम्‍मच मलाई मिलाएं। अगर आपकी स्किन पहले से ऑयली है तो इसमे 1/2 नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इससे चेहरे व गर्दन की हल्के हाथों से मसाज करें। इससे तब तक मसाज करने जब तक यह स्किन में समा ना जाएं। बाद में गीले कपड़े से चेहरे को साफ कर लें। इससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होकर चेहरा साफ, निखरा व मुलायम नजर आएगा।

स्टेप- 3 स्‍क्रबिंग

चेहरे पर मौजूद गंदगी व डेड स्किन को साफ करने के लिए स्क्रबिंग की जरूरी है। तो चलिए जानते हैं चारकोल पाउडर से स्क्रब बनाने की विधि व इस्तेमाल करने का तरीका...

PunjabKesari

इसके लिए एक कटोरी में 1 छोटा चम्‍मच शहद, 1 छोटा चम्‍मच चीनी और 1 छोटा चम्‍मच चारकोल पाउडर मिलाएं। फिर इससे 5-7 मिनट तक चेहरे की स्क्रबिंग करें। इससे डेड स्किन सेल्स साफ होकर त्वचा को पोषण मिलेगा। ऐसे में पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, सनटैन, ब्लैक व व्हाइट हैड्स दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आएगा। 

स्टेप- 4 फेस पैक

फेशियल में फेस पैक सबसे अहम माना जाता है। इससे त्वचा गहराई से रिपेयर होती है। साथ ही स्किन संबंधित परेशानियां दूर होकर चेहरा साफ, ग्लोइंग, जवां व खिला-खिला नजर आता है। 

चारकोल फेसपैक बनाने के लिए एक कटोरी में 1 छोटा चम्‍मच क्‍ले, 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल, 1 छोटा चम्‍मच चारकोल पाउडर,1 बड़े चम्‍मच पानी मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाकर 10 मिनट या सूखने तक लगा रहने दें। ध्यान रखे कि होममेड चारकोल फेस पैक को ज्यादा समय के लिए चेहरे पर लगा ना रहने दें। इसके सूखने के तुरंत बाद ताजे पानी से इसे साफ कर लें। 

स्टेप- 5 फेस टोनिंग

फेशियल का आखिर स्टेप पेस टोनिंग कहलाता है। इससे त्वचा को नमी मिलने के साथ स्किन संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है। ऐसे में चेहरा साफ, जवां, मुलायम व फ्रेश नजर आता है। इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। 

इसके लिए आप गुलाब जल यूज कर सकते हैं। एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल व औषधीय गुणों से भरपूर गुलाब जल स्किन को गहराई से पोषण देता है। इससे स्किन संबंधी परेशानियां दूर होकर चेहरा ग्लोइंग, जवां, मुलायम व खिला-किला नजर आता है। इसके बाद आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेस क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाएं। 

नोट- फेशियल के कुछ घंटों तक धूप या गैस के पास जाने से बचें। नहीं तो फेशियल का निखार अच्छे से नहीं आएगा। 
 

Related News