27 DECFRIDAY2024 12:25:50 PM
Nari

पहली ही मुलाकात में धर्मेंद्र को पसंद आई पोते की दुल्हनिया, इस दिन बजेगी Deol परिवार में शहनाई

  • Edited By palak,
  • Updated: 12 Jun, 2023 12:14 PM
पहली ही मुलाकात में धर्मेंद्र को पसंद आई पोते की दुल्हनिया, इस दिन बजेगी Deol परिवार में शहनाई

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के घर जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है। एक्टर के पोते यानी की सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही शादी करने वाली हैं। अपने पोते की शादी की तैयारियां एक्टर और उनके परिवार वालों ने शुरु भी कर दी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल के बेटे करण और द्रिशा आचार्य की शादी 16 से 18 जून के बीच होगी। वहीं शादी की खबरों के बीच धर्मेंद्र ने अपनी पोता बहु द्रिशा से मुलाकात की है और पहली मुलाकात में अपना एक्सपीरियंस फैंस को बताया है। 

पोते की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं धर्म 

अपने पोते की शादी के लिए धर्मेंद्र काफी एक्साइटेड हैं। मीडिया को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि - 'परिवार में काफी लंबे समय के बाद किसी के शादी हो रही है। करण बहुत अच्छा और केयर करने वाला लड़का है इसलिए बहुत अच्छा लग रहा है कि उसे अपना साथी मिल गया है।' जब धर्मेंद्र से यह पूछा गया कि उन्हें करण और द्रिशा के प्यार के बारे में कैसे पता चला तो धर्मेंद्र ने कहा कि - 'पता तो चल ही जाता है लेकिन हां उन्होंने सबसे पहले अपनी मां पूजा देओले को बताया जिन्होंने सनी को बताया और फिर सनी ने मुझे बताया और फिर मैंने कहा कि अगर करण उसे पसंद करता है तो बात आगे बढ़ाओ।' 

PunjabKesari

 द्रिशा से मिलकर काफी खुश हुए धर्मेंद्र 

वहीं जब धर्मेंद्र से यह पूछा गया कि उन्हें अपनी पोता बहु से मिलकर कैसा लगा तो एक्टर ने कहा कि - 'सनी के बताने के बाद मैं द्रिशा से मिला। मुलाकात मेरे घर पर ही हुई वह बहुत ही समझदार और सुंदर लड़की है और वह एक शानदार परिवार से आती है और करण और द्रिशा के लिए बहुत ही खुश हूं उन्हें मेरा आशीर्वाद है मैं देओल परिवार में नए सदस्य का स्वागत करता हूं।'

PunjabKesari

धर्मेंद्र का जुहू वाला बंगला हो रहा है तैयार 

आपको बता दें कि पोते करण की शादी के लिए धर्मेंद्र का जुहू वाला बंगला दुल्हन की तरह तैयार किया जा रहा है। वहीं धर्मेंद्र भी अपने पोते की शादी को लेकर काफी एक्साइडटेड हैं। देओल परिवार की होने वाली बहू फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं। करण और द्रिशा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं जिसके बाद अब कपल शादी करने जा रहा है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी के फंक्शन 15 जून से शुरु होने जा रही हैं। गौरतलब है कि शादी में कई सारे बी-टाउन सेलेब्स शामिल होंगे। 

PunjabKesari

 

Related News