22 DECSUNDAY2024 10:23:24 PM
Nari

बच्चों के लिए मिनटों में बनाएं Coffee Pudding

  • Edited By neetu,
  • Updated: 26 Apr, 2021 09:51 AM
बच्चों के लिए मिनटों में बनाएं Coffee Pudding

गर्मियों में हर किसी का मन कुछ ठंडा खाने का करता है। ऐसे में आप चाहे तो घर पर आसानी से कॉफी पुडिंग बना सकती है। यह बनाने के में आसान होने के साथ खाने में भी लाजवाब होगी। ऐसे में बड़ों के साथ बच्चों को भी यह बेहद पसंद आएगी। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी...

सामग्री- सर्विंग- 3 

दूध- 1 गिलास 
कॉफी- 1 छोटा चम्मच 
चीनी- 2 बड़े चम्मच 
मिल्क मेड- 2 बड़े चम्मच  
कॉनफलॉर- 2 बड़े चम्मच 

PunjabKesari


गार्निश के लिए

चॉकलेट- जरूरत अनुसार (कद्दूकस की)

PunjabKesari

विधि

. सबसे पहले एक बाउल में दूध, कॉनफलोर, चीनी, कॉफी, मिल्क मेड डालकर मिलाएं। 
. अब इसे पैन में डालकर लगातार चलाते हुए 1-2 मिनट तक गाढ़ा होने तक पकाएं। 
. थोड़ा ठंडा होने के बाद इसे सेट होने के लिए फ्रीज में 5-6 घंटे रख दें। 
. अब इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर चॉकलेट से गार्निश करके सर्व करें। 
 

Related News