23 DECMONDAY2024 1:55:15 PM
Nari

अवॉर्ड फंक्शन में ध्वनि का Eye Makeup तो वहीं लाल मिर्ची बनकर पहुंची श्रुति

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 12 Mar, 2021 05:08 PM
अवॉर्ड फंक्शन में ध्वनि का Eye Makeup तो वहीं लाल मिर्ची बनकर पहुंची श्रुति

बीती रात Mirchi Music Awards का आयोजन रखा गया जिसमें बॉलीवुड के सभी सिंगर्स ने शिरकत की। खास बात थी हर कोई अवॉर्ड फंक्शन में चार चांद लगाता नजर आया। रेड कार्पेट पर श्रुति पाठक से लेकर ध्वनि भानुशाली तक तिखी मिर्ची बनकर पहुंची। दोनों में काटेदार टक्कर दिखी। चलिए डाल लेते है सभी की लुक पर एक झलक... 

प्लेबैक सिंगर श्रुति पाठक रेड कार्पेट पर ऑल रैड लुक में नजर आईं। रैड जंपसूट के साथ श्रुति ने मैचिंग ओवरसाइज्ड जैकेट पहनी जबकि हील भी मैचिंग ही दिखी। 

PunjabKesari

ध्वनि भानुशाली गोल्डन शिमर ड्रेस में बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर आई। ऊपर से उनकी कर्ली हेयरस्टाइल और मेकअप उन्हें और भी अट्रेक्टिव लुक दे रहा था। 

PunjabKesari

बेहतरीन एक्ट्रेस और सिंगर सना अमीन शेख शार्दुल पंडित के साथ दिखी। जहां शार्दुल यैलो पैंटसूट में दिखे वहीं सना सिंपल सी फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहनकर पहुंची। मगर मेकअप भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया। इसलिए अवॉर्ड फंक्शन में उनका लुक फीका ही रहा। 

PunjabKesari

इसके अलावा आदित्य नारायण भी इस अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे और मीडिया वालों के सामने खूब ड्रामे किए। चलिए डालते है उनके ड्रामे पर नजर।

PunjabKesari

वहीं सोनू सूद, अरमान मलिक, जावेद अली, सोनू निगम भी इस अवॉर्ड नाइट की शान बढ़ाते नजर आए। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News