23 DECMONDAY2024 3:07:51 AM
Nari

दीपिका के सपोर्ट में आया बॉलीवुड, कहा- महिलाएं मजबूत होती है!

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 08 Jan, 2020 12:13 PM
दीपिका के सपोर्ट में आया बॉलीवुड, कहा- महिलाएं मजबूत होती है!

जेएनयू में हुए हमले के बाद छात्रों का साथ देने के लिए काफी बॉलीवुड सितारे आगे रहे है। वहीं इसी समर्थन में आगे आते हुए मंगलवार को देर शाम दीपिका जेएनयू कैंपस पहुंची। जिसके बाद वह बिना कुछ बोले अपनी उपस्थित दर्ज करवा कर वहां से चली तो गई लेकिन उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म और उनके बहिष्कार को लेकर हैश टैग ट्रेंड शुरु हो गया। इस ट्रेंड के बाद एक नहीं कई लोगों ने दीपिका का बहिष्कार किया। जिसे देख कर बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने अपने रिएक्शन दिया और दीपिका की जमकर तारीफ की। इस समय ट्विटर पर #IStandwithDeepika और #boycottchhapaak ट्रेंड चल रहा है। 

 

PunjabKesari


दीपिका की तारीफ करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा- किसी भी प्रजाति में फीमेल हमेशा से ही ताकतवर थी, है और रहेगी। वो सभी लोग जो हिंसा के खिलाफ खड़े हैं उन्हें बुक माई शो पर जाना चाहिए और छपाक फिल्म देखनी चाहिए। ताकि लोगों को दिखाया जा सकें कि एक साइलेंट ब्यान देने का समय आ गया है जो सबसे ज्यादा खतरनाक होता है।

 

स्वरा भास्कर ने दीपिका की तारीफ करते हुए लिखा-  Good on you @deepikapadukone

 

दीपिका के को-स्टार विक्रांत मैसी ने दीपिका के इस कदम की तारीफ की। वहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने लिखा- Brava @deepikapadukone

 

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने कहा- मैं हमेशा से ये कहता रहा हूं कि महिलाएं सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग होती हैं, दीपिका के लिए सम्मान। 

 

सिंगर विशाल डडलानी ने दीपिका का समर्थन करते हुए कहा- ऐसी हिम्मत दिखाने के लिए दीपिका का  शुक्रिया, ऐसा काम बॉलीवुड के बहुत से लोग नहीं कर पाते, जो लोग छपाक को डाउन ट्रेंड करने की कोशिश कर रहे हैं, वो पहले ही हार चुके हैं।

 

इसके अतिरिक्त फिल्ममेकर निखिल आडवाणी, अभिनेत्री लीजा, सिमी ग्रेवाल आदि सितारों ने तारीफ की। 


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News