22 DECSUNDAY2024 8:47:38 PM
Nari

FilmFare OTT Awards: बहन शाहीन संग दिखी आलिया, सोनम के लुक ने जीता दिल

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 27 Nov, 2023 01:37 PM
FilmFare OTT Awards: बहन शाहीन संग दिखी आलिया, सोनम के लुक ने जीता दिल

बीटाउन में कल filmfare Ott Awards रेड कार्पेट इवेंट रहा जहां कई सेलेब्स स्टाइलिश अवतार में नजर आए। लेकिन कुछ का स्टाइल users को पसंद आया तो कुछ का बिल्कुल बेकार। चलिए देखते हैं कौन क्या पहन कर आया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन के साथ नजर आई।आलिया ऑल ब्लैक लुक में दिखीं जो एक लुक में लोगों को बुर्के जैसे लग रही थी। हालांकि ये गाउन था। शाहीन स्किन कलर के काफटन  गाउन में नजर आई ।

PunjabKesari

सोनम हर बार अपना लुक दिखाती हैं लेकिन उनका यूनिक फैशन लोगों को समझ नही आता। एक्ट्रेस में ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई जिसके साथ लेदर ब्लैक ग्लव्ज़ और मैचिंग लोंग शूज़ कैरी किए थे। लोगों को सोनम का स्टाइल कुछ ख़ास पसंद नही आया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

सोनाली सहगल causal सी लुक में ही दिखी लेकिन लोगों का ध्यान तो उनके पाइनएप्पल वाले छोटे से मिनी बैग पर था। 

PunjabKesari

भाग्यश्री भी पैस्टेल ड्रेस में दिखी भाग्यश्री अपने बेटी अवंतिका की साथ इवेंट में नजर आई। अवंतिका ने ब्लैक एंड वाइट ड्रेस पहनी थी मां बेटी में आपको किसकी ड्रेस और लुक अच्छी लगी?

PunjabKesari

दीया मिर्ज़ा हमेशा की तरह सिंपल में स्टनिंग लगी। वह फ्लोरल गाउन में नजर आई।

PunjabKesari

राधिका मदान का लुक लोगों को एलीयन के जैसे लगा। राधिका ने बॉडीकॉन पर्पल ड्रेस पहनी थी जिसमें वह कुछ ज़्यादा हो स्किनी लग रही थी।

PunjabKesari

करिश्मा तन्ना ब्लैक आउटफिट में दिखी मानुषी छिल्लर भी ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में नजर आई लेकिन उनकी शॉर्ट ड्रेस को लोगों ने स्कूल ड्रेस कह कर रेजेक्ट कर दिया।

PunjabKesari

जिया शंकर बेज स्किन कलर के बोल्ड शिमरी ड्रेस में नजर आई।

PunjabKesari

वही निमरत कौर ने एक्वा ग्रीन गाउन पहना था लेकिन निमरत का ड्रेस और मेकअप यूज़र्ज़ को इम्प्रेस नही कर पाए।

PunjabKesari

 

Related News