07 DECSATURDAY2024 1:02:14 AM
Nari

Jio Mami Film Festival की क्लोजिंग सेरेमनी में बाकी दीवाज पर भारी पड़ी Janhvi Kapoor

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 04 Nov, 2023 02:37 PM

कल शाम मामी फिल्म फ़ेस्टिवल की क्लोज़िंग सेरेमनी इवेंट रहा जहां जान्हवी कपूर, सुरवीन चावला और टीवी की कई फ़ेमस दिवाज रेड कार्पेट इवेंट में नजर आई।

शुरू करते हैं जान्हवी कपूर से जो स्किनी शिमरी शीर ड्रेस में दिखी। जान्हवी कपूर ने जो ड्रेस पहनी थी उसके साथ ऑफ-शोल्डर टॉप था लेकिन टॉप कुछ ज़्यादा ही टाइट फ़िटिंग में था। लोगों ने उन्हें इतनी टाइट ड्रेस पहन्ने के लिए ट्रोल किया।

PunjabKesari

सूरवीन फ़्लोरल शिमरी आउट्फ़िट में दिखी। सूरवीन ने अनारकली स्टाइल ड्रेस पहनी जिसके साथ मैचिंग लोंग जैकेट थी। इस तरह की ड्रेसेज को आप वेडिंग पार्टी के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं।

PunjabKesari

जया शंकर का लुक भी यूज़र्स को पसंद आया। जिया वाइट कलर की बॉडी फिट रफ़्फ़्ल ड्रेस में दिखी।

PunjabKesari

वही टीना दत्ता हॉट रेड कलर की ड्रेस में दिखी लोगों को टीना का हेयरस्टाइल भी पसंद आया।

PunjabKesari

सियानी गुप्ता ऑल ब्लैक लुक लिए इवेंट में पहुँची लेकिन ड्रेसअप से ज़्यादा लोगों का ध्यान सियानी के बोल्ड eyeliner पर रहा।

PunjabKesari

इसके अलावा कुछ और बीटाउन दिवाज भी इवेंट में दिखी। सूरवीन और जान्हवी में आपको किसकी ड्रेस अच्छी लगी। 

PunjabKesari

Related News