23 DECMONDAY2024 2:51:54 AM
Nari

लोगों के गुस्से से डरे हुए हैं अयान मुखर्जी, ब्रह्मास्त्र की रिलीज से 10 दिन पहले बताया अपना हाल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Aug, 2022 12:07 PM
लोगों के गुस्से से डरे हुए हैं अयान मुखर्जी, ब्रह्मास्त्र की रिलीज से 10 दिन पहले बताया अपना हाल

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का इंतजार बस कुछ दिन तक खत्म होने जा रहा है। यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो जाएगी हालांकि फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी  काफी डरे हुए हैं, उन्होंने पोस्ट के जरिए अपना डर जाहिर किया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)


अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' में  अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी ने भी अहम भूमिका निभाई है। अब अयान को डर है कि रक्षाबंधन या  लाल सिंह चड्ढा की तरह उनकी फिल्म का भी वही हाल ना हो जाए।

PunjabKesari
अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- 'विश्वास नहीं हो रहा है कि ब्रह्मास्त्र रिलीज होने से पहले हमारे पास केवल 10 दिन हैं। इन सभी वर्षों में, ब्रह्मास्त्र मुख्य रूप से मेरा और मेरे आसपास की कोर टीम का रहा है। 9 सितंबर से यह उन दर्शकों के लिए अधिक होगा जो इसे अनुभव करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इसकी सराहना करेंगे! जब हम ब्रह्मास्त्र को पूरी तरह से इस दुनिया में जाने देने की तैयारी करते हैं, तो हम बहुत ही भावुक, घबराए हुए, रोमांचक, नॉन-स्टॉप काम महसूस कर रहे हैं।' 

PunjabKesari
बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से बड़ी से बड़ी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। ऐसे में अयान का डर जायज है। इससे पहले आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा थ कि- ‘मैं हमेशा अपना बचाव नहीं कर सकती। अगर आपको मुझे देखना नहीं पसंद तो मत देखो। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती। लोगों को कुछ कहते रहना है। उम्मीद है, मैं अपनी फिल्म से यह साबित कर दूंगी कि मैं वास्तव में इस जगह के लायक हूं जिस जगह मैं हूं।‘

Related News