05 DECFRIDAY2025 3:02:56 PM
Nari

Virat Kohli के एक 'लाइक' ने रातों-रात Avneet Kaur को दिलाएं करोड़ो के Offer

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 06 May, 2025 04:34 PM
Virat Kohli के एक 'लाइक' ने रातों-रात Avneet Kaur को दिलाएं करोड़ो के Offer

नारी डेस्क: हाल ही में विराट कोहली के वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक बोल्ड फोटो पर 'लाइक' किया गया। जैसे ही यह बात सामने आई, कुछ ही घंटों में इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस एक ‘लाइक’ ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। फैंस ने एक्स (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर मीम्स, रिएक्शन एडिट्स और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी।

#ViratLikedAvneet ट्रेंड से बढ़े फॉलोअर्स

इस ट्रेंड ने इतना जोर पकड़ा कि #ViratLikedAvneet नाम का हैशटैग ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड की वजह से विराट कोहली के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी। जहां पहले उनके 30 मिलियन फॉलोअर्स थे, वहीं अब ये बढ़कर 31.8 मिलियन हो गए। इससे यह साबित होता है कि ऑनलाइन सेलेब्रिटी एक्टिविटीज और कोलैब्स की रीच कितनी ज्यादा हो सकती है।

PunjabKesari

अवनीत की स्पॉन्सर्ड पोस्ट के रेट में जबरदस्त उछाल

Buzzkraft नाम की एक डिजिटल मार्केटिंग फर्म ने जानकारी दी कि अवनीत की स्पॉन्सर्ड पोस्ट की कीमत इस घटना के बाद बढ़ गई है। जहां पहले एक पोस्ट के लिए ₹2 लाख लिए जाते थे, अब वही पोस्ट ₹2.6 लाख की हो गई है। यह उछाल दिखाता है कि कैसे एक सोशल मीडिया मोमेंट भी एक सफल मार्केटिंग केस स्टडी बन सकता है।

ये भी पढ़े: Met Gala 2025 में डेब्यू करने पर बोले शाहरुख कहा- ‘बच्चों की खुशी के लिए आया हूं'

अवनीत को मिले 12 ब्रांड कोलैबरेशन ऑफर्स

इस पूरे वायरल मुद्दे के केवल तीन दिनों के अंदर, अवनीत कौर को 12 ब्यूटी और फैशन ब्रैंड्स से कोलैबरेशन के ऑफर मिले हैं। इन डील्स की कीमत भी लाखों रुपये में बताई जा रही है। इससे ये साफ है कि वायरल होने से सेलिब्रिटीज को बड़ा बिज़नेस फायदा भी हो सकता है।

सोशल मीडिया पर छाया मीम स्टॉर्म, अनुष्का को किया टैग

विराट कोहली के इस लाइक के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की सुनामी आ गई। फैंस ने यहां तक कि अनुष्का शर्मा को भी इन मीम्स में टैग करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में मजाकिया बातें लिखीं जिससे यह मामला और ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया।

विराट ने बताया इंस्टाग्राम ऑटो-लाइक को जिम्मेदार

जब यह मामला बढ़ गया, तो विराट कोहली ने सफाई दी कि यह इंस्टाग्राम के ऑटो-लाइक एल्गोरिदम की वजह से हुआ। हालांकि, उनकी सफाई के बावजूद सोशल मीडिया पर चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही। लेकिन इस पूरे मुद्दे से अवनीत को सबसे ज्यादा फायदा मिला है।

PunjabKesari

गूगल पर छा गए अवनीत से जुड़े सर्च

इस वायरल घटना के बाद गूगल पर भी अवनीत से जुड़े कई कीवर्ड्स ट्रेंड करने लगे। जैसे “Virat Kohli Avneet Kaur Instagram Like”, “Avneet Kaur Net Worth 2025”। इन सर्चेज की वजह से अवनीत का कंटेंट और नाम अब गूगल और सोशल मीडिया सर्च में पहले से कहीं ज्यादा दिखाई दे रहा है।

अवनीत की एक्टिंग शुरुआत और चर्चा में रही फिल्म

अवनीत कौर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कंगना रनौत की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' से की थी। इस फिल्म में वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में उनका एक किसिंग सीन खासा चर्चित रहा और वह लंबे समय तक सुर्खियों में बनी रहीं।

एक साधारण इंस्टाग्राम 'लाइक' ने ना सिर्फ सोशल मीडिया पर हलचल मचाई, बल्कि अवनीत कौर के करियर को एक नई उड़ान भी दी।

Related News