23 DECMONDAY2024 2:52:39 PM
Nari

कोरोना की चपेट में आए आशुतोष राणा, कुछ दिनों पहले लगवाई थी वैक्सीन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Apr, 2021 06:38 PM
कोरोना की चपेट में आए आशुतोष राणा, कुछ दिनों पहले लगवाई थी वैक्सीन

बाॅलीवुड इंडस्ट्री कोरोना वायरस के मामले एक के बाद एक बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब एक्टर आशुतोष राणा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बारे में जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी है। हालांकि उन्होंने बीते हफ्ते पत्नी रेणुका के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी लेकिन उसके बावजूद वह कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। 

PunjabKesari

आशुतोष राणा ने फेसबुक अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, 'हमारा शरीर एक दुर्ग की भांति होता है उसमें नौ द्वार होते हैं, उन नौ द्वारों के भीतर विराजमान परम चेतना, उनकी रक्षा करने वाली शक्ति को दुर्गा कहा जाता है। आज भारतीय नव वर्ष आरम्भ हो रहा है, इसे चैत्र नवरात्र भी कहा जाता है, आज से नौ दिनों तक भारतवर्ष में जगतजननी मां दुर्गा का पूजन, हवन, स्मरण किया जाएगा ताकि वे हमारी काया और चित्त को अधर्म से धर्म की ओर, स्वार्थ से परमार्थ की ओर, विषयाशक्ति से ब्रह्मशक्ति की ओर, विकार से संस्कार की ओर मोड़ने में सहायक हों।' 

उन्होंने आगे लिखा, 'इस अत्यंत शुभ दिवस पर यदि आपको आपकी देह में पनप रहे विकार की जानकारी मिल जाए तो इससे शुभ कुछ हो ही नहीं सकता। यह जगत जननी की विशेष अनुकम्पा है कि मुझे आज बैठकी के दिन पता चला की मैं कोरोना ग्रस्त हो चुका हूं, मैं तत्काल ही इस विकार से मुक्त होने दिशा में बढ़ गया हूं, मुझे परम पूज्य गुरुदेव दद्दाजी की कृपा पर अखंड विश्वास है की मैं शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा। '

PunjabKesari

एक्टर ने आगे कहा, 'मैंने अपने सम्पूर्ण परिवार का टेस्ट भी करवा लिया है जिसकी रिपोर्ट कल आ जाएगी। किंतु 4 अप्रैल के बाद अपने सम्पर्क में आए हुए सभी मित्रों, शुभचिंतकों, प्रशंसकों से निवेदन है की वे भी निर्भय होकर अपनी जांच करवाएं।'

Related News