29 APRMONDAY2024 12:23:56 PM
Nari

विकलांगों के लिए प्रेरणास्रोत शुभरीत कौर घुम्मन

  • Updated: 07 Mar, 2014 07:47 AM
विकलांगों के लिए प्रेरणास्रोत शुभरीत कौर घुम्मन

एक दुर्घटना में घायल होने के बाद एक टांग गंवाने वाली शुभरीत आज अपने हौंसले तथा दृढ़-निश्चय के बल पर अपने जैसे विकलांगों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुकी है। छोटे पर्दे के रियल्टी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में सफलता प्राप्त कर देश भर में लोकप्रिय हो चुकी एक टांग पर नृत्य करने वाली शुभरीत कौर घुम्मन को गणतंत्र दिवस पर पंजाब सरकार ने भी सम्मानित किया था।

पंजाब के संगरूर जिले के छोटे-से गांव झुंडा की रहने वाली शुभरीत का जीवन एक आम ग्रामीण लड़की की तरह बीत रहा था, जब 13 साल की उम्र में ही उसके पिता का निधन हो गया और उनका जीवन और कठिन हो गया। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह चंडीगढ़ के करीब जीरकपुर में बी.एससी. नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी कि 2009 में एक दिन 27 वर्षीय शुभरीत सड़क दुर्घटना में घायल हो गई।

उन दिनों को याद करते हुए उसने बताया, ‘‘पहले तो दुर्घटना अधिक गम्भीर नहीं लग रही थी, लग रहा था कि टांग की केवल हड्डी टूटी है। हर कोई आशान्वित था कि मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरी टांग में गैंगरीन हो गया और इतना फैल गया कि मेरे लिए बिस्तर से उठना भी सम्भव न रहा। महीनों तक बिस्तर पर पड़ी रह कर मैं इतनी उकता गई कि मैंने टांग कटवाने का फैसला कर लिया। मेरे पास और सोचने का समय नहीं था क्योंकि मुझे बहुत दर्द रहने लगा था इसलिए मैंने यह मुश्किल फैसला किया।’’

डांस का शौक तो उसे बचपन से ही था और एक टांग से अपाहिज हो जाने के बाद भी शुभरीत ने हौसला नहीं खोया तथा नृत्य करना जारी रखा। वह बताती है, ‘‘दुर्घटना के बाद भी जब मेरे टांके भरे नहीं थे, मैं टी.वी. पर शीला की जवानी गीत देख कर नाचने लगती थी। मैं सच में कैटरीना कैफ से मिलना चाहती हूं। वह मेरी सबसे पसंदीदा अभिनेत्री हैं।’’

वह अपनी सफलता का सबसे बड़ा श्रेय अपनी मां को देती हैं, जिन्होंने उन्हें इतनी कठिनाइयों के बावजूद पाला तथा उसके इलाज के लिए अपने गहने तक बेच डाले। वैसे कैटरीना कैफ की इस फैन को बॉलीवुड से अच्छा समर्थन मिल रहा है, जिसमें सलमान खान भी शामिल हैं। वह कहती है, ‘‘जब लोगों ने मुझे बताया कि सलमान ने मेरे बारे में ट्वीट किया है तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। अब तक मैं उन्हें केवल टी.वी. पर ही देखा करती थी लेकिन अब वह मुझे देखते हैं। यह किसी सपने जैसा है। उनसे मिलना तथा उनके द्वारा मेरे काम की तारीफ करना तो मेरे जीवन के सर्वोत्तम पल हैं।’’

गौरतलब है कि वह रियल्टी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सैमीफाइनल तक पहुंच चुकी है। इस लोकप्रियता तक शुभरीत का सफर जरा भी आसान नहीं रहा है। वह बताती है, ‘‘विकलांगों के लिए भारत में कोई डांस स्कूल नहीं है। जब मैंने कुछ डांस स्कूल्स से सम्पर्क किया तो उनमें से कोई मानने को तैयार ही नहीं हुआ कि मैं नाच भी सकती हूं इसलिए मैंने अधिकतर अपने बूते पर ही डांस सीखा।’’

वह नहीं चाहती कि किसी और को ऐसी ही दिक्कत हो इसलिए वह भविष्य में विकलांगों के लिए एक डांस स्कूल खोलना चाहती है। डांस के अलावा शुभरीत को एक और शौक है मेकअप का और वह एक दिन फैशन इंडस्ट्री में भी नाम कमाना चाहती है। दुर्घटना के बाद उसने पढ़ाई छोड़ कर मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स पूरा किया था। वह एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती है।

Related News