02 DECMONDAY2024 4:38:08 PM
Nari

अर्चना को बगीचे के 'आम' देख याद आया बचपन, कहा- 'दाग अच्छे हैं'

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 May, 2020 12:31 PM
अर्चना को बगीचे के 'आम' देख याद आया बचपन, कहा- 'दाग अच्छे हैं'

गर्मियों के मौसम में आम खाना सभी को बेहद पसंद है। लेकिन कोरोना वायरस के डर की वजह से लोगों ने आम से दूरी बनाई हुई है। ऐसे में अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने आम का एक वीडियो शेयर किया है। अर्चना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि उनके बगीचे में लगे आम खाने लायक हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आमों को ऑर्गेनिक तरीके से तैयार किया गया है।

When Archana Puran Singh Was 'Nervous' to Kiss Anupam Kher in 'Ladaai'

अर्चना ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'वो बचपन में आम चुराकर बगीचे से भागना। वो पकड़े जाना। वो मम्मी की डांट... ज्यादा आम खाना अच्छा नहीं होता। फिर मम्मी को वो जवाब देना... एक दिन मैं इतने पैसे कमाऊंगी कि दुनिया के सारे आम खरीद कर खाऊंगी। वो बाल्टी में आम भिगोकर ठंडा करना... वो गर्मियों का बेताबी से इंतजार करना... सिर्फ इसलिए कि गर्मी का मौसम है आम का मौसम। सिर्फ एक मैंगो लवर ही इस पोस्ट को समझ सकता है।'

 

अर्चना के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

Related News