22 DECSUNDAY2024 5:21:59 PM
Nari

ग्लैमर्स लड़कियों के लिए बेस्ट रहेगी अनुष्का शर्मा की ये White Dresses

  • Edited By neetu,
  • Updated: 30 May, 2021 07:43 PM
ग्लैमर्स लड़कियों के लिए बेस्ट रहेगी अनुष्का शर्मा की ये White Dresses

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी शानदार अदाकारी के साथ स्टाइल से भी मशहूर है। कैजुअल से लेकर पार्टी वियर लुक तक वे बेहद ही ग्रेसफूल नजर आती है। ऐसे में वे अपने स्टाइल से खूब सुर्खियां बटौरती है। बात ड्रेस के कलर की करें तो गर्मियों में हल्के व सफेद रंग के कपड़े हर किसी की पहली पसंद होते हैं। ऐसे में आप अगर अनुष्का को फॉलो करते हैं तो आज हम आपको अनुष्का के व्हाइट ड्रेसिस पहने लुक दिखाते हैं। ताकि आप भी अगर व्हाइट ड्रेसिस खरीदना चाह रहे हैं तो आपको आइडिया मिल सके। वहीं ये ड्रेसिस पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ आपको स्टाइलिश व मॉडर्न लुक देंगे। 

PunjabKesari

पार्टी के लिए यह शिमरी ड्रेस एकदम परफेक्ट रहेगी।

PunjabKesari

अनुष्का की यह बन शोल्ड ड्रेस कॉलेज गलर्स को खूब पसंद आएगी। 

PunjabKesari

स्टाइल को बरकरार रखने के लिए आप ऐसी ड्रेस चूज कर सकती है। 

PunjabKesari

शादी या किसी फंक्शन के लिए व्हाइट फ्रॉक सूट एकदम परफेक्ट रहेगा। 

PunjabKesari

कैजूअल लुक के लिए आप फुल स्लीव्स का टॉप जीन के साथ पहन सकती है। 

PunjabKesari

अगर आप सूट खरीदना चाहती है तो अनुष्का का यह चिकनकारी डिजाइन का सूट अच्छा रहेगा। 

PunjabKesari

अगर आप कट स्लीव्स ड्रेस पसंद नहीं करती है तो आपके लिए जैकेट वाली यह ड्रेस परफेक्ट रहेगी। 

PunjabKesari

शादी का किसी फंक्शन में पहनने के लिए यह ड्रेस आपको बेहद पसंद आएगी। 

PunjabKesari

अनुष्का का ऑफ व्हाइट गाउन किसी भी फंक्शन में चार-चांद लगाने का काम करेगा। 

PunjabKesari

आप व्हाइट के साथ ब्लू कम्बीनेशन में ड्रेस ले सकती है।

PunjabKesari

कैजुअल लुक के लिए व्हाइट टॉप के साथ ब्लू डेनिम सही रहेगी। 

PunjabKesari

कॉलेज गर्ल्स को यह वन पीस ड्रेस आसानी से पसंद आएगी।

PunjabKesari

गाउन सूट में व्हाइट और रेड का यह कम्बीनेशन काफी ग्रेसफूल लगेगा।

PunjabKesari

Related News