22 DECSUNDAY2024 10:56:56 PM
Nari

आपकी लाडली के लिए परफेक्ट रहेंगे पायल के ये यूनिक डिजाइन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 29 Apr, 2021 12:59 PM
आपकी लाडली के लिए परफेक्ट रहेंगे पायल के ये यूनिक डिजाइन

घर में छोटा बच्चा होने से खुशियों वाला माहौल रहता है। पेरेंट्स भी उनकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। बात लड़कियों की करें तो लोग इन्हें सुंदर ड्रेसिस पहनाने के साथ पैरों में पायल या कड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में आपके घर में भी बेबी गर्ल है तो आज हम आपके पायल के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं। 

PunjabKesari

चांदी की पायल में एक मोती लगा डिजाइन सुंदर लगेगा।

PunjabKesari

बच्चों को कलरफुल चीजों पसंद होती है। ऐसे में ये डिजाइन परफेक्ट रहेगा। 

PunjabKesari

पायल के गिरने व बार-बार खुलने का डर रहता है। ऐसे में आप ऐसा डिजाइन खरीद सकती है। 

PunjabKesari

 

सिल्वर की जगह गोल्डन पायल भी सुंदर रहेगी। 

PunjabKesari

मोतियों से तैयार यह कड़े भी पैरों में पहन सकते हैं। 

PunjabKesari

ब्लैक में यह डिजाइन सुंदर लगेगा। 

PunjabKesari

ये पायल लाइट होने से आपकी बेबी गर्ल के लिए एकदम आरामदायक होंगे। 

PunjabKesari

आप उसे एक पैर में भी पायल पहना सकती है। 

PunjabKesari

हैवी में आप ऐसा डिजाइन खरीद सकती है। 

 

 

 

 

Related News