14 JANTUESDAY2025 8:42:53 AM
Nari

अनीता ने सिखाया किफायती डालगोना कॉफी बनाना

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 10 Apr, 2020 01:31 PM
अनीता ने सिखाया किफायती डालगोना कॉफी बनाना

इंस्टाग्राम पर क्वारंटाइन के कारण काफी ज्यादा लेटेस्ट ट्रेंड्स शुरू हुए है। डालगोना कॉफी का ट्रेंड तो इंस्टाग्राम पर यूं छाया है कि हर किसी के घर में यह कॉफी एक बार तो जरूर बनेगी। मगर यह रेसेपी किफायती भी हो सकती है। अनीता हस्सानंदनी ने इस कॉफी को बनाने का बड़ा ही अच्छा तरीका बताया है। आइए आप भी देखिए इस वीडियो की एक झलक... 

सामग्री -
-2 कॉफी पैकेट्स (1 रुपए)
-2 चमच्च चीनी 
-गर्म पानी 
-गर्म दूध 
-चॉकलेट पाउडर 

बनाने का तरीका
-एक बाउल लें और उसमें अच्छे से कॉफी और चीनी फेंटे। 
-गर्म दूध डालें। 
-फिर चॉकलेट पाउडर स्प्रिंकल करें। 


 

Related News