22 DECSUNDAY2024 3:52:08 PM
Nari

एमी जैक्सन ने Cannes में मारी शानदार एंट्री, बाॅलगाउन ड्रेस में दिखाया Princess Look

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 17 Jul, 2021 02:43 PM
एमी जैक्सन ने Cannes में मारी शानदार एंट्री, बाॅलगाउन ड्रेस में दिखाया Princess Look

दुनिया का सबसे फेमस फिल्म फेस्टिवल्स Cannes का आज आखिरी दिन है। 74वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर इस बार बाॅलीवुड की हस्निाएं अपनी जगह नहीं बना पाई। वहीं बीती 15 जुलाई को एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने कान्स फेस्टिवल में एंट्री मारी। एक्ट्रेस का रेड कार्पेट लुक देख वहां मौजूद हर किसी की निगाहें उन पर थम गई। 

PunjabKesari

एमी ने इस दौरान एटेलियर ज़ुहरा के स्टूडियो का रेड कलर का ऑफ-शोल्डर फ्लोर-ग्रोजिंग बाॅलगाउन कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने अपने लुक को चोपार्ड के कलेक्शन से स्पार्कलिंग नेकपीस, पोनीटेल और मेकअप के साथ कंप्लीट किया था। 

PunjabKesari

PunjabKesari

एमी ने अपने रेड कार्पेट लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। जिसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'द कार्पेट मोमेंट'। सोशल मीडिया पर एमी का रेड कार्पेट लुक जमकर वायरल हो रहा है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson)

 

इसके अलावा एमी जैक्सन कान्स फेस्टिवल amfAR Gala के दौरान Ali Karoui Couture की ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News