16 SEPMONDAY2024 3:58:24 PM
Nari

इस समर अपने वार्डरोब में शामिल करें Mini Skirts, बॉलीवुड दिवाज़ से लें इसे कैरी करने की इंस्पिरेशन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 11 Apr, 2022 03:11 PM
इस समर अपने वार्डरोब में शामिल करें Mini Skirts, बॉलीवुड दिवाज़ से लें इसे कैरी करने की इंस्पिरेशन

कहा जाता है कि हर 10 साल बाद फैशन रिपीट होता है। ऐसे में इस समर फैशन ट्रेंड में मिनी स्‍कर्ट्स की बहार है। यह ड्रेस दिखने में क्यूट लगने के साथ कैरी करने में आसान होती हैं। ऐसे में अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं तो इस गर्मियां अपने वार्डरोब में मिनी स्‍कर्ट्स शामिल कर सकती हैं। आप चाहे तो इसे पहनने के लिए अपनी फेवरेट बॉलीवुड सेलेब्‍स से आइडिया ले सकती है। चलिए आज हम आपको मिनी स्कर्ट वीयर करने के कुछ टिप्स बताते हैं...

PunjabKesari

डेनिम में आप श्रद्धा की तरह मिनी स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

इस समय येल्लो यानि पीला रंग काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप कैटरिना की तरह येल्लो कलर की मिनी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

करीना कपूर रेड मिनी के साथ ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट पहने काफी कूल लग रही हैं। आप इस समय ऐसी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

नोरा अपने डांस की तरह डेसिंग सेंस से भी फेमस है। ऐसे में आप इस गर्मियां नोरा की तरह लाइट कलर की मिनी स्कर्ट पहन सकती हैं।

PunjabKesari

कृति सेनन की तरह फुल स्लीवस टी शर्ट के साथ डेनिम मिनी स्कर्ट पहनना बेस्ट रहेगा।

PunjabKesari

शिल्पा शेट्टी की तरह ऑफ शॉल्डर टॉप के साथ येल्लो मिनी स्कर्ट पहनें।

PunjabKesari

आप कॉलेज में डेनिम मिनी के साथ व्हाइट टॉप पहन सकती हैं।

PunjabKesari

आप कॉलेज के किसी फंक्शन में अनन्या की तरह ऐसी मिनी ड्रेस पहन सकती हैं। इसमें आप काफी स्मार्ट और ग्रेसफुल नजर आएंगी।

PunjabKesari

 

 

 

Related News