अभिनेता अजय देवगन ने सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा स्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। पारंपरिक काले वस्त्र पहने, सिर पर अरुमुदी केत्तु लिए अभिनेता अन्य श्रद्धालुओं के साथ पैदल चलकर मंदिर पहुंचे और सुबह करीब 11:30 बजे दर्शन किए।
देवगन ने मंदिर परिसर में स्थित मलिकाप्पुरम मंदिर में भी पूजा किया। सन्नीधनम देवस्व ओम बोर्ड के अधिकारियों ने अभिनेता को शॉल भेट किया। बताया जा रहा है कि दर्शन से पहले अजय देवगन ने कठिन साधना की। उन्होंने तकरीबन एक महीने तक बाल या नाखून नहीं काटे और न ही उन्होंने दाढ़ी बनाई।
सबरीमाला में भगवान अयप्पा के दर्शन की इच्छा रखने वालों को पहले 41 दिनों तक कठिन अनुष्ठान करना पड़ता है। इसे 'मंडलम' कहा जाता है। माना जा रहा है कि अभिनेता ने भी इन सभी नियमों का पालन किया। अजय ने पूजा-अर्चना कर तुलसी की माला धारण कर ली है। बताया जा रहा है कि अब वो आने वाले कई दिनों तक ज्यादातर ब्लैक कलर का आउटफिट ही पहनेंगे।
हालांकि पूजा के बाद उन्होंने किसी को कोई बयान नहीं दिया बल्कि सीधे काम पर लौट आए। उन्हें डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वे उसी लुक में थे, जिसमें उन्होंने पूजा की थी। बड़ी बात यह है कि स्टूडियो के बाहर स्पॉट अजय ने पैरों में जूते-चप्पल भी नहीं पहने थे। बता दें कि सबरीमला मंदिर मकराविलाक्कु त्योहार के लिए 29 दिसंबर से खोला गया है। त्योहार 14 जनवरी को है।