22 DECSUNDAY2024 10:41:25 PM
Nari

हे भगवन ये तो बूढ़ी हो गई है.... अपने लुक्स से फैंस को Impress नहीं कर पाई ऐश्वर्या राय

  • Edited By Vaneet,
  • Updated: 19 May, 2022 05:02 PM
हे भगवन ये तो बूढ़ी हो गई है.... अपने लुक्स से फैंस को  Impress नहीं कर पाई ऐश्वर्या राय

कान्स फिल्म फेस्टिवल के शुरू होते ही भारतीयों को एक चीज का बेसर्बी से इंतजार रहता है, वह है बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक। लोग जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर किस लुक में नजर आएगी। नए लुक की बात करें तो   ऐश्वर्या ब्लैक फ्लोरल गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थी, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्हे  क्रिटिसाइज ही किया गया।

PunjabKesari


रेड कार्पेट के लिए ऐश्वर्याने ब्लैक रफल फ्लावर गाउन चुना था, जो बेहद कमाल का था। नेटिजन्स की मानें तो अभिनेत्री अपने इस गेटअप में बूढ़ी नजर आ रही है। एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- हे भगवन ऐसा लग रहा कि एक्ट्रेस ने बोटोक्स कराया है क्योंकि फेस सूजा हुआ लग रहा है।

PunjabKesari

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या के चेहरे के साथ कुछ तो गलत है। मेकअप मैजिक काम नहीं कर रहा है। कई ने तो एक्ट्रेस को बूढ़ी तक कह दिया। इतना ही नहीं एक शख्स ने तो बॉलीवुड डीवा को  पहचानने से ही मना कर दिया और पूछा कि कौन है ये?

PunjabKesari

सिर्फ ब्लैक गाउन ही नहीं ऐश्वर्या का पिंक आउटफिट भी लोगों को Impress नहीं कर पाया।रेड कार्पेट से पहले बॉलीवुड डीवा डबल कॉम्पेक्ट ड्रिल ब्लेजर और पैंट में नजर आई थी,  जिसे लेकर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

एक्ट्रेस की इस पिंक आउटफिट की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है।  खुले बाल, न्यूड मेकअप और पिंक हाई हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था।  फैंस को उनका यह लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया ओर इस पर भी तरह- तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।

PunjabKesari

Related News