02 MAYTHURSDAY2024 10:21:27 AM
Nari

सुशांत केस में गलत साबित हुईं कंगना, अब लौटा दें पद्म श्री - आदित्य पंचोली

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 22 Aug, 2020 10:07 AM
सुशांत केस में गलत साबित हुईं कंगना, अब लौटा दें पद्म श्री - आदित्य पंचोली

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए फैंस और परिवार की तरफ से संघर्ष जारी है। सुशांत की मौत को 2 महीने से ज्यादा हो चला है लेकिन यह केस सुलझने की बजाए और उलझता जा रहा है। हालांकि इस केस को सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा के साथ भी जोड़ा जा रहा है और इस केस में एक्टर सूरज पंचोली का नाम भी आ रहा है लेकिन सूरज पंचोली की तरफ से यह बात कितनी बार कही जा चुकी है कि उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं हैं।

PunjabKesari

वहीं बेटे पर लगातार लग रहे आरोपों से सूरज के पिता आदित्य पंचोली भी उनको सपोर्ट कर रहे हैं और अब उन्होंने इस मामले में कंगना पर निशाना साधा है और उन्हें  पद्म श्री पुरस्कार वापस करने की बात कही है। 

कंगना अपना पद्म श्री लौटा दें

दरअसल हाल ही में एक वेबसाइट के साथ बातचीत में आदित्य पंचोली ने कहा,' वह अपना पद्म श्री पुरस्कार अब लौटा दें क्योंकि उनकी सुशांत केस में थिअरी गलत साबित हुई है क्योंकि सुशांत के पिता के.के सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई FIR में नेपोटिजम के ऐंगल का जिक्र तक भी नहीं है , सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सेक्शन 306 दायर किया है। कंगना सच में सभी का समय बर्बाद कर रही थीं।'

PunjabKesari

आदित्य की बातें यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि कंगना पर निशाना साधते हुए आदित्य ने कहा,' वह जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद नहीं करते और हम इस महिला के बारे में क्या कह सकते हैं। उनके साथ हमारा मानहानि का मामला भी चल रहा है। उन्हें मेरे और मेरे परिवार के बारे में बात करने की आज्ञा नहीं है।'

CBI जांच से खुश 

सुशांत केस सीबीआई को ट्रांसफर होने पर आदित्य पंचोली ने कहा,' यह बहुत बड़ी राहत है। मैं इस फैसले से खुश हूं। सीबीआई जांच से अब सच्चाई सबके सामने आएगी और दोषियों को सजा भी दी जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निर्दोष लोगों पर इतनी उंगलियां उठाई गई हैं, उन्हें भी राहत मिलेगी। मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं।'

 

Related News