28 DECSATURDAY2024 1:40:57 AM
Nari

'नाम का होता है इंसान पर बहुत असर!' एक्ट्रेस Sana Khan ने रिवील किया बेबी का नेम

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Jul, 2023 05:42 PM
'नाम का होता है इंसान पर बहुत असर!'  एक्ट्रेस Sana Khan ने रिवील किया बेबी का नेम

एक्ट्रेस सना खान से साल 2020 में अचानक से सूरत के बिजनेसमैन मौलाना अनस सैयद से शादी कर फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। लेकिन वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और हाल में 5 जुलाई को उन्होंने एक प्यारे से बेटे की मां बनीं। पहली बार माता-पिता बना ये कपल खुशी से फूले नहीं समा रहा। एक्ट्रेस ने अब अपने बच्चे के नाम का खुलासा किया है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में....

PunjabKesari

क्या है सना खान के बेटे का नाम

सना खान और अनस ने अपने पहले बच्चे का नाम सैय्यद तारिक जमील रखा है। सना ने इस बारे में  कहा, 'कहा जाता है कि नाम का इंसान पर बहुत असर होता है। इसलिए, हम एक ऐसा नाम चाहते थे जो पवित्रता, सौम्यता, देखभाल और ईमानदारी का प्रतीक हो। जमील का अर्थ है सुंदरता, और तारिक का अर्थ है सुखद।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

वहीं मां बनने की खुशी जाहिर करते हुए सना ने कहा, 'ये दुनिया की सबसे अच्छे इमोशन में से एक है।मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं मां बन गई हूं। ऐसा लग रहा है कि मैं किसी और के बच्चे से मिलने अस्पताल आई हूं।' वो आगे कहती हैं कि ये जीवनभर की जिम्मेदारी है। 'बच्चे के जीवन में जो भी अच्छा-बुरा होता है, उसके जिम्मेदार आप होते हैं'। वो कहती है कि जब बेबी रोता है तो वो हेल्पलेस महसूस करती हैं, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता की बच्चे को गोद में कैसे लेते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सास बच्चे के डायपर बदल रही है। वहीं उनके पति अनस बच्चे को देखकर रोते रहते हैं। वो बच्चे के आने के बाद से काफी बदल गए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये कपल बच्चे के आने के बाद से बहुत खुश है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Almiftaah (@almiftaah)

Related News