23 DECMONDAY2024 3:38:51 AM
Nari

Oscar Awards मिलने पर इस एक्टर ने कहा- 'मेरे माता-पिता ने सेक्स किया, तो मैं हूं'- शर्म से झुका मां

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 26 Apr, 2021 02:00 PM
Oscar Awards मिलने पर इस एक्टर ने कहा- 'मेरे माता-पिता ने सेक्स किया, तो मैं हूं'- शर्म से झुका मां

93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 में एक ऐसा वाक्या हो गया कि सरेआम एक एक्टर की मां को शर्मिंदा होना पड़ा. दरअसल, ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म जुडस एंड द ब्लैक मसीहा के एक्टर डैनियल कलूया को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला।


इस दौरान अपनी वीनिंग स्पीच में उन्होंने कहा,  कि हम लोग सास ले रहे हैं, चल रहे हैं। ये बेहतरीन है। जैसे मेरी मां, मेरे पिता उन्होंने सेक्स किया। ये बेहतरीन है। मैं यहां पर हूं। डैनियल ने कहा, कि मैं जिंदा रहकर बेहद खुश हूं और मैं आज रात इसका जश्न मनाने जा रहा हूं। वहीं स्पीच में सेक्स का कमेंट सुनकर एक्टर  की मम्मी बेहद शॉक्ड रह गई।  वहीं, उनकी बहन भी शर्मिंदा हो गईं। इसका एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
 

बतां दें कि डैनियल ने इस साल फिल्म जुडस एंड द ब्लैक मसीहा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इससे पहले उन्हें गोल्डन ग्लोब में भी इसी कैटेगरी में अवॉर्ड मिल चुका है। इसके अलावा डैनियल को स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्, क्रिटिक चॉइस का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा उन्हें बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है। ऐसे में डैनियल इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने इस सीजन सभी अवॉर्ड्स में क्लीन स्वीप किया है।

Related News