26 APRFRIDAY2024 11:28:10 AM
Life Style

डिलीवरी के लिए साइकिल पर अस्पताल पहुंचीं न्यूजीलैंड की मंत्री

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 20 Aug, 2018 06:02 PM
डिलीवरी के लिए साइकिल पर अस्पताल पहुंचीं न्यूजीलैंड की मंत्री

जब कोई महिला मां बनने वाली होती है तो वह खुद का पहले से ज्यादा ध्यान रखती है। वह नहीं चाहती की उसके द्वारा बरती गई थोड़ी सी भी असावधानी से बच्चे पर बुरा असर पड़े। अगर बात उनके ट्रैवल की करें तो वह इन दिनों या तो बहुत कम सफर करती हैं या फिर गाड़ी में ही जाती है। अगर कोई उनसे कहे कि खुद साइकिल चलाकर अस्पताल जाए तो उनका जबाव होगा कभी नहीं,' इससे मुझे और मेरे बच्चे को नुकसान होगा।' मगर एक एेसी भी महिला है जिसके पास सारी सुख-सुविधाएं हैं। मगर फिर भी वह अपने बच्चे को जन्म देने के लिए साइकिल पर अस्पताल पहुंचीं।  

 

न्यूजीलैंड की मंत्री जूली ऐनी जेंटर अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वह मंत्री होते हुए भी डिलीवरी के लिए अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित ऑकलैंड सिटी अस्पताल तक साइकिल चलाते हुए ही पहुंचीं।


जूली ऐने जेंटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है,' मैंने और मेरे पति ने साइकिल से जाने का फैसला लिया क्योंकि कार में सहयोगियों के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी। मगर यह फैसला मेरे लिए बहुत अच्छा साबित हुआ। साइकिल चलाने से मेरा मूड बहुत बढ़िया हो गया।' 
 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News