23 APRTUESDAY2024 10:33:08 PM
Nari

माइग्रेन दर्द से तुरंत छुटकारा दिलाते हैं ये असरदार उपाय

  • Updated: 11 Jul, 2017 04:57 PM
माइग्रेन दर्द से तुरंत छुटकारा दिलाते हैं ये असरदार उपाय

माइग्रेन के घरेलू उपाय : माइग्रेन एक ऐसी समस्या है जिससे आजकल कई लोग परेशान हैं। इस वजह से सिर के एक हिस्से में तेज दर्द होने लगता है और सहना मुश्किल हो जाता है। यह दर्द कई बार कुछ मिनटों में ही ठीक हो जाता है और कई बार तो यह दर्द घंटों तक बना रहता है। अधिक देर तक कंम्पूयटर पर काम करना, मानसिक तनाव और नींद न पूरी होने की वजह से माइग्रेन की समस्या हो जाती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू तरीके अपना सकते हैं।


अदरक
PunjabKesariमाइग्रेन के रोगी को अदरक के रस का सेवन करना चाहिए। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण दिमाग के सैल्स को आराम देता है जिससे दर्द से छुटकारा मिलता है।


गाय का घी
PunjabKesariरोजाना गाय के शुद्ध देसी घी की 2-2 बूंदे नाक में डालने से माइग्रेन के दर्द से छुटकारा मिलता है। 


सिर की मालिश
सरसों या किसी दूसरे तेल को हल्का गुनगुना करके सिर के जिस हिस्से में दर्द हो वहां मालिश करें। इसके अलावा कंधों, गर्दन और हाथों-पैरों की भी मालिश करने से आराम मिलता है।


सेब खाएं
माइग्रेन के रोगी को रोजाना सुबह खाली पेट एक सेब खाना चाहिए। इससे बहुत जल्दी इस समस्या से निजात मिलती है।


नींबू के छिलके
PunjabKesariसिर दर्द होने पर नींबू के छिलकों को पीस कर इसका पेस्ट बना लें और इसे माथे पर लगाएं। इससे दिमाग को ठंडक मिलेगी और दर्द दूर होगा।


कपूर
घी में कपूर को पीसकर सिर की हल्के हाथों से मालिश करने से भी फायदा होता है।
 

Related News