26 APRFRIDAY2024 10:53:44 PM
Nari

इस नॉन लिविंग टेंपल के अंदर मौजूद है 20 गुफाएं

  • Updated: 04 Oct, 2017 05:27 PM
इस नॉन लिविंग टेंपल के अंदर मौजूद है 20 गुफाएं

मध्यप्रदेश ऐतिहासिक विरासतों का खजाना माना जाता है। आज हम आपको मध्यप्रदेश में स्थित एक ऐसी बावड़ी के बारे में बताने जा रहें जिसके नीचे 20 गुफाएं मौजूद है। इतना ही नहीं इन गुफाओं में हमेशा साफ पानी बहता रहता है। आइए जानते है इस किले के बारे में कुछ और बातें।

PunjabKesari

-मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में मौजूद इस किले में रोजाना 100 से भी ज्यादा टूरिस्ट आते है। इस पूरी बावड़ी को एक ही तरह के पत्थर से बनाया गया है।

PunjabKesari

-एक सर्वेक्षण के बाद इस बावड़ी को बंद कर दिया गया है। छोटी होने के कारण इसके अंदर टूरिस्टों का जाना मना है। टुरिस्ट सिर्फ इस बावड़ी के अंदर ही जा सकते है।

PunjabKesari

-सबसे बड़ी मानी जाने वाली इस किले की गुफाओं में कई झीरे है जिन में हमेशा साफ पानी बहता है। इन गुफाओं में कई छोटी और बड़ी जैन प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है।

PunjabKesari

-मुगल शासक काल के दौरान इन प्रतिमाओं को खंडित करने की कोशिश की गई थी लेकिन वो इस काम में सफल नहीं हो पाएं।

PunjabKesari

-इन गुफाओं के दूसरे छोर पर आप अद्भुत हनुमान मंदिर देख सकते है। इसका सर्वेक्षण करने के बाद इस जगह को नॉन लिविंग टेंपल कहा जाता है।

PunjabKesari

Related News