26 APRFRIDAY2024 7:04:35 AM
Nari

भारत का प्रसिद्ध किला, ग्वालियर(Pix)

  • Updated: 16 Nov, 2016 04:38 PM
भारत का प्रसिद्ध किला, ग्वालियर(Pix)

आपने कई किलों के बारे में सुना होगो लेकिन क्या आप ग्वालियर किले के बारे में जानते हैं इस किले को भारत के किलों का मोती कहा जाता है। कहते हैं कि यह किला कई शासकों के अधीन रहा लेकिन इसे कोई जीत नहीं सका। आज हम आपको ग्वालियर किले के बार में बताएंगे। 

यह किला पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। इस स्थान से घाटी और शहर का बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिलता है। इस किले में प्रेवेश के 2 रास्ते हैं। पूर्वी दिशा में ग्वालियर गेट है। यहां पर पैदल जाना पड़ता है। वहीं पश्चिमी दिशा में उवई द्वार है, जहां वाहन से पहुंचा जाता है। एक खड़ी ढाल वाली सड़क किले के ऊपर की ओर जाती है। किले में जैन तीर्थकरों की मूर्तियां बनाई गई हैं। 

ग्वालियर किला मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। दुनिया भर से लोग इस किले को देखने के लिए आते है। भारत के इतिहास में इस किले का बहुत महत्व है। कहते हैं इस किले का निर्माण सन् 727 ई.वी में सूर्यसन नामक एक स्थानीय सरदार ने करवाया था, जो इस किले से 12 किलोमीटर दूर सिंहानिया गांव का रहने वाला था। 
 

Related News