26 APRFRIDAY2024 6:21:28 AM
Nari

चेहरे के मुंहासे और दाग-धब्बों को लौंग से करें दूर

  • Updated: 18 Dec, 2017 11:51 AM
चेहरे के मुंहासे और दाग-धब्बों को लौंग से करें दूर

किशोरावस्था में हार्मोन्स में बदलाव के कारण चेहरे में मुंहासे निकलते लगते हैं, यह परेशानी अक्सर देखी जा सकते हैं लेकिन मुंहासे निकलना आम बात है। इनके अलावा कुछ लोग एेसे भी हैं जिन्हें सेहत से जुड़ी समस्याओं या फिर स्किन इंफैक्शन के कारण भी मुंहासे निकलते है। इन से छुटकारा पाने के लिए बहुत से ट्रीटमेंट करवाते हैं लेकिन उनका असर कुछ समय ही रहता है। घरेलू उपचार की मदद से एक्ने से छुटकारा पाया जा सकता है। आज हम आपको लौंग से बने पैक के बारे में बताएंगे। इसके इस्तेमाल से मुंहासों के साथ- साथ इनके निशानों से भी से छुटकारा मिल सकता है।

PunjabKesari

लौंग पैक के लाभ
लौंग में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। जो एक क्लिजर का काम करता है, इससे पोर्स में जमा गंदगी और बैक्टीरिया साफ हो जाती है जिससे मुंहासे नहीं होते 
और चेहरे पर निखार भी आता है। 

 

इस तरह करे पैक का इस्तेमाल
1. सेब का पेस्ट
2. ग्रीन टी की पत्तियां
3. लौंग का तेल
4. शहद

PunjabKesari

फेस पैक की विधि
एक कप पानी में ग्रीन टी की पत्तियां उबाल लें और ठंड़ा होने पर सेब के पेस्ट जरूरतानुसार डालें। इसके बाद इस पैक में लौंग तेल की 3 बूंदे और शहद मिक्स करके पैक तैयार करें। चेहरे और गर्दन पर 10- 15 मिनट के लिए इसे अप्लाई करें। सूख जाने पर हल्के हाथों से रगड़कर हटा दें और गुनगुने पानी से साफ करें।

Related News