26 APRFRIDAY2024 12:36:12 AM
Nari

टूथब्रश की मदद से घर पर ही करें फेशियल

  • Updated: 22 May, 2017 10:20 AM
टूथब्रश की मदद से घर पर ही करें फेशियल

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : गर्मियों में त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में महिलाएं पार्लर में जाकर फेशियल या क्लींजिंग पर पैसे खर्च करती हैं लेकिन घर पर ही किसी पुराने टूथब्रश की मदद से चेहरे का फेशियल किया जा सकता है। अक्सर पुराने टूथब्रश को फैंक दिया जाता है लेकिन इसे फैंकने की बजाए त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काम में लाया जा सकता है। आइए जानिए किस तरह ब्रश का इस्तेमाल किया जाए।


1. फेशियल से पहले ब्रश को गर्म पानी में सेनेटाइज कर लें और फिर इसका इस्तेमाल करें। आप चाहे तो किसी नए ब्रश को भी यूज कर सकते हैं।

2. चेहरे को फेस वॉश की मदद से गुनगुने पानी से अच्छे से साफ कर लें। इससे चेहरे में मौजूद गंदगी निकल जाएगी।

3. सबसे पहले किसी अच्छे स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हाथों से पूरे चेहरे को रंगड़ें ताकि ब्लैकहैड्स निकल जाए।
PunjabKesari4. अब टूथब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर गोलाई में स्क्रब करें लेकिन हल्के हाथों से ब्रश को चेहरे पर रगड़ें ताकि त्वचा पर रैशेज न हो जाएं। 5 मिनट तक ब्रश से स्क्रब करने पर ठंडे पानी से चेहरे और गर्दन को धो लें।

5. ब्रश के इस्तेमाल से डेड स्किन निकल जाएगी और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा गर्दन पर जमा गदंगी भी साफ होगी।

6. टूथब्रश की मदद से सिर्फ चेहरा ही नहीं हाथ-पैर और होंठो को भी स्क्रब कर सकते हैं।
 

Related News