08 MAYWEDNESDAY2024 9:20:45 PM
Nari

करने जा रहे हैं दूसरी शादी तोे ध्यान में रखें ये बाते

  • Updated: 23 Feb, 2017 06:06 PM
करने जा रहे हैं दूसरी शादी तोे ध्यान में रखें ये बाते

रिलेशनशिपः शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें दो लोगों का आपसी मिलन होता है। इस रिश्ते में समझोते, विश्वास और प्यार तीनों की जरूरत होती है। क्योंकि इन चीजों पर ही रिश्ता टिका रहता है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इस रिश्ते को ज्यादा समय तक निभा नहीं पाते और एकदूजे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं। अलग होने के बाद एक समय ऐसे आता है जब उन्हें किसी के साथ की जरूरत होती है। ऐसे में वे दूसरी शादी कर लेते हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं और दूसरी शादी करने जा रहे हैं तो हमारी बताई गई इन बातों को जरूर ध्यान में रखें।

 

1. एडजस्ट करें

अपने मन और दिमाग में इस बात को अच्छी तरह बिठा लें कि किसी को भी परफेक्ट जीवनसाथी नहीं मिलता है। पति और पत्नी दोनों को ही एक दूसरे की कमी और खूबियों के साथ खुद को एडजस्ट करना पड़ता है।

 2. उसके बारे में जान लें

अगर आप दोबारा शादी करने जा रहे हैं तो पहले यह जान लें कि आपका नया पार्टनर आपकी जरूरतों के अनुसार खरा उतरेंगे या फिर नहीं।

3. बच्चों की सहमति भी है जरूरी

जिस इंसान से आप शादी करने का फैसला कर रहे हैं, उसके बच्चों की सहमति से यह शादी हो रही हैं या नहीं, इस बात को जरूर जान लें।

4. तालाक का कारण

जिससे आप शादी करने जा रहे हैं, वह तलाकशुदा हैं तो उनके तलाक के पीछे का कारण जरूर जान लें।

5. कागजों की जांच

अगर आप दोनों ही तलाकशुदा हैं तो एक दूसरे के तलाक के सभी कागजों की जांच पड़ताल अच्छी तरह से कर लें।

Related News