26 APRFRIDAY2024 3:02:41 PM
interior decoration

घर की चीजों को चमकदार बनाने के लिए अपनाएं घरेलू नुस्खे (pics)

  • Updated: 05 Oct, 2016 12:54 PM
घर की चीजों को चमकदार बनाने के लिए अपनाएं घरेलू नुस्खे (pics)

आपने कई घरों में देखा होगा कि उनके घर में रखा हर सामान चमक रहा होता है। वैसे ही हर कोई चाहता है कि उसका घर सबसे खूबसूरत और चमकदार हो। घर की सफाई करते समय भी हमारे मन में ख्याल आता है कि काश कोई होता, जो हमारे घर की हर एक चीज को अच्छे से साफ कर देता। अगर आप भी कुछ ऐसे ही सोच रही है तो आज हम आपको घर को टिप-टॉप बनाने के कुछ घरेलू तरीके बताएंगे, जिससे आपका घर एकदम साफ-सुथरा दिखेगा। आइए जानते है कैसे...


1. टूथपेस्ट से करें महंगी चीजों को साफ

आप अपने घर के मंहगे शोपीस, रिंग्स, इयर रिंग्स, क्रिस्टल के सामान को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

2. सोडे से साफ करें सोफा

सोफे से ड्रिंक्स या किसी चीज का निशान हटाने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें। 
इससे दाग एकदम से गायब हो जाएंगा। 

3. पेंट के दाग हटाने के लिए रेजर

कपड़ों पर पेंट का दाग पड़ने पर रेजर का इस्तेमाल करें। रेजर से यह बिल्कुल अच्छे से साफ हो जाएंगा। 

4. ग्रेटर को साफ करने के लिए आलू

कद्दूकस पर चिपके हुए सब्जियों के टुकड़ों को हटाने के लिए आलू के एक टुकड़े को रगड़िए। कुछ देर बाद आपका ग्रेटर एकदम चमक जाएगा।

5. टेबल पर दाग हटाने के लिए हेयर ड्रायर

लकड़ी के टेबल पर पानी या चाय के गिलास के दाग हटाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। 

6. ग्लिटर को हटाने के लिए प्ले डॉग

कई बार बच्चे कलरिंग करते हुए ग्लिटर को अपने कपड़े और चेहरे पर लगा लेते हैं। ऐसे में ग्लिटर को हटाने के लिए आप प्ले डॉग का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

7. शॉवर को नींबू से साफ करें

शॉवर हेड को साफ करने के लिए वाइट वेनेगर और 4 बूंद नींबू को एक प्लास्टिक बैग में डाल दें। उसके बाद शॉवर हेड को इस बैग में डालकर रात भर के लिए रख दें और सुबह पानी से साफ कर लें।

Related News