27 APRSATURDAY2024 3:51:46 AM
Nari

हर साल क्यों करवाता है ये पिता अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट ?

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 09 Nov, 2019 01:43 PM
हर साल क्यों करवाता है ये पिता अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट ?

भले जमाना कितना ही मॉडर्न व ओपन माइंड क्यों न हो चुका है लेकिन आज भी लोग अपनी बहन या बेटी से शारीरिक संबंध या वर्जिनिटी से जुड़ी कोई भी बातचीत करने से कतराते हैं, मगर एक अमेरिकी सिंगर ऐसा है जो हर साल अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट करवाता हैं। जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन इस बात का खुलासा खुद उस सिंगर ने 'लेडिज लाइक अस' पोडकास्ट को दिए इंटरव्यू में किया और इसकी वजह भी बताई।  यह शख्स कोई और नहीं बल्कि टीआई हैं जो एक अमेरिकी रैपर और एक्टर हैं। दरअलल, जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने अपनी बेटियों के साथ शारीरिक संबंधों से जुड़े विषयों पर बात की है तो उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी से इस विषय पर ना सिर्फ खुलकर बात करते है बल्कि हर साल उसका वर्जिनिटी टेस्ट कराने के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास ले जाते हैं।

punjab kesari

टीआई का कहना है कि उनकी बड़ी बेटी डीजेह हैरिस 18 साल की हैं और अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं। उनके 16वें साल की जन्मदिन पार्टी के बाद टीआई ने उनके दरवाजे पर एक नोट चिपका दिया था, जिसपर लिखा था, 'कल 9.30 बजे स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास चलना है।' उस समय डॉक्टर ने टीआई को बताया कि शारीरिक संबंध के अलावा भी कई वजहों से हाइमन (योनिद्वार की झिल्ली) टूट सकती है, जैसे कि साइकिल चलाने, हॉर्स राइड या फिर इसी तरह की दूसरी शारीरिक गतिविधियों के कारण। इसपर टीआई ने डॉक्टर को बताया कि उनकी बेटी तो इस तरह की कोई भी गतिविधि नहीं करती है, इसलिए मैं जो जानना चाहता हूं, सिर्फ वही बताइए। दरअसल, टीआई यह जानना चाहते थे कि उनकी बेटी वर्जिन है या नहीं। टीआई ने बेटी का टेस्ट करवाने की वजह बताते हुए कहा कि जब उनकी बेटी बड़ी होगी और पीछे मुड़कर देखेगी तो उन्हें इस बात का धन्यवाद देगी कि उसके पिता उसका कितना ध्यान रखते थे।टीआई की इन बातों को सुनकर शो के होस्ट काफी हैरान हुए और उन्होंने कहा कि वह दूसरे पैरेंट्स के लिए एक गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने तो अपने बेटे के बारे में कुछ ऐसा बातों की जोकि हैरान कर देने वाली थी। उन्होंने बताया कि  उनका बेटा अभी 15 साल का है, लेकिन यौन संबंधी गतिविधियों में सक्रिय है। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News